ट्रकों में भरे प्याज के कट्टों की आड़ में हो रहा था प्रतिबंधित चीजों का व्यापार

ट्रक में भरे प्याज के कट्टों की आड़ में 17 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद, दो गिरफतार
ट्रकों में भरे प्याज के कट्टों की आड़ में हो रहा था प्रतिबंधित चीजों का व्यापार
Updated on

न्यूज – चूरू जिले की थाना राजगढ़ पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान प्याज के कट्टो से भरे ट्रक की तलाशी में 17 किलो डोडा चुरा बरामद किया। पुलिस ने 02 तस्करो को गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में डोडा चुरा मध्यप्रदेश से लाना व चंडीगढ़ ले जाना बताया। गिरफ्तार आरोपी रूलदा सिंह (40) व चरण जीत सिंह (52) गोविन्दपुरा थाना भादसों जिला पटीयाला पंजाब के रहने वाले है।

Credit – TV bharatvarsh
Credit – TV bharatvarsh

चूरू एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत थाना राजगढ़ के एसआई बजरंग लाल व टीम ने एनएच 52 पर चैकिंग के दौरान ट्रक के कैबिन से 17 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार एसआई बजरंगलाल ने टीम के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान आए एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो डाले में 435 कट्‌टे प्याज के भरे हुए थे। संदेह के आधार पर केबिन की तलाशी ली, तो उसमें रखे कट्‌टे में 17 किलो डोडा-पोस्त चूरा भरा मिला।

पुलिस ने मादक पदार्थ मय ट्रक जब्त कर रूलदासिंह पुत्र जगीरसिंह राजपूत व चरणजीतसिंह पुत्र नाजरसिंह राजपूत निवासी पटियाला (पंजाब) गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पोस्त मध्यप्रदेश से खरीदकर लाने व चंडीगढ़ ले जाने की बात कही। कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल बलवानसिंह, मुकेशकुमार, कुलदीपसिंह शामिल थे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com