अमेरिका-तालिबान के बीच शांति समझौता आज, भारत ने कहा ‘शांति के लिए अफगानिस्तान को पुर्ण समर्थन’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तालिबान के साथ डील साइन करेंगे
अमेरिका-तालिबान के बीच शांति समझौता आज, भारत ने कहा ‘शांति के लिए अफगानिस्तान को पुर्ण समर्थन’
Updated on

न्यूज – अमेरिका और तालिबान के बीच आज होने वाले शांति समझौते में भारत भी आधिकारिक तौर पर शामिल होगा, ये पहला मौक़ा है जब भारत इस तरह की शांति वार्ता में हिस्सा लेने जा रहा है,डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे के चंद दिनों बाद ही हो रहे इस करार के कई कूटनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर से एक दिन पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शुक्रवार को काबुल पहुंचे और शांतिपूर्ण और स्थिर अफ़ग़ानिस्तान के लिए भारत का निर्बाध समर्थन व्यक्त किया, विदेश सचिव ने अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री हारून चाखनसुरी से बातचीत की और इस दौरान उन्हें शांति समझौते को लेकर भारत के नज़रिए के साथ ही उसके चहुंमुखी विकास को लेकर उसकी प्रतिबद्धता की भी जानकारी दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तालिबान के साथ डील साइन करेंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ साझा बयान जारी करेंगे, इस समझौते से 18 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी का रास्ता साफ़ हो जाएगा, इस दौरान भारत समेत 30 देशों के राजदूतों को न्यौता भेजा गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "विदेश सचिव ने सतत शांति, सुरक्षा और विकास की अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की कोशिशों में भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया" उधर, व्हाइट हाउस ने ट्रम्प का बयान जारी कर कहा, "अगर अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान की सरकार इन प्रतिबद्धताओं पर खरी उतरती है, तो हमारे पास अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने और अपने सैनिकों को घर लाने के लिए रास्ता बनेगा"

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com