लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP result 2021) ने पहली बार ऑनलाइन माध्यम से 19 सितंबर से 24 सितंबर के बीच डिप्लोमा इन फार्मेसी (प्रथम वर्ष) और 5 सितंबर से 18 सितंबर के बीच डिप्लोमा इन टूल एंड मोल्ड मेकिंग (प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष) की परीक्षा ली थी। जिसके परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए।
वहीं, परीक्षाफल समिति की बैठक समिति अध्यक्ष विद्या सागर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। साथ ही बताया गया कि परीक्षा में 56,461 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 53,501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 5548 परीक्षार्थियों को बैक पेपर के साथ उत्तीर्ण किया गया है. इधर, 2479 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं और कुल परीक्षाफल 95.36 फीसद रहा।
वहीं, बताया गया कि आलोक कुमार सचिव, मुख्यमंत्री/प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन के कुशल निर्देशन में यह परीक्षा प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई थी। सुनील कुमार चौधरी, विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन की ओर से सुचारू रुप से परीक्षा संपादित कराने व शीघ्रातिशीघ्र परीक्षाफल घोषित किए जाने के निर्देशों के अनुक्रम में परीक्षा समाप्ति के बाद रिकार्ड समय में परीक्षाफल घोषित किया गया। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 56461 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 53501 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 5548 परीक्षार्थियों को बैक पेपर के साथ उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया, जबकि 2479 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं। साथ ही बताया गया कि छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.36 रहा है।
वहीं, परिषद की ओर से नियुक्त प्रॉक्टर्स ने 576 परीक्षार्थियों को 25 से अधिक चैट के जरिए लिखित चेतावनी दी थी, जिनका परीक्षाफल परीक्षा समिति की ओर से लिए गए निर्णय के अनुक्रम में रोका गया है। साथ ही सुपर प्रॉक्टर्स / प्रॉक्टर्स की ओर से उक्त परीक्षा में 1276 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त किए जाने की जानकारी दी गई।