कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में बिजली बिल के नाम पर यूपी की जनता को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यह लूट रुकेगी।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा शासन में बिजली
बिल और स्मार्ट मीटर की लूट से राज्य की आम जनता बुरी तरह
प्रभावित है. बिजली विभाग ने मेहनतकश एक परिवार को 19 करोड़
19 लाख रुपये बिजली बिल का नोटिस दिया है. कांग्रेस पार्टी की सरकार बने तो बिजली बिलों की यह लूट खत्म हो जाएगी।
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट भी ट्वीट की है जिसमें दावा किया गया है कि एक मजदूर को 19 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया है। प्रियंका ने कहा है कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो बिजली बिल के नाम पर पूरी तरह बंद हो जाएगी.
प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाती रही हैं. शुक्रवार को ही ललितपुर पहुंचकर उन्होंने खाद लाइन में लगने के चलते मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इससे पहले वह लखीमपुर में मृतक किसानों के परिवारों से भी मिली थीं।
प्रियंका गांधी ने कहा है कि इस बार यूपी का चुनाव महंगाई के मुद्दे पर होगा. शुक्रवार को उन्होंने किसानों के मुद्दे पर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि किसानों को खाद, कृषि कानून और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को इस समय मदद की जरूरत है लेकिन सरकार उन्हें कुचलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं राजनीति में आगे आएंगी तो उनका स्तर सुधरेगा. इस बार महंगाई चुनावी मुद्दा बनेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों की स्थिति को दयनीय बना दिया है. सरकार की नीतियों से स्पष्ट है कि उसे किसानों के साथ न्याय नहीं है जबकि कांग्रेस किसानों के साथ है और लगातार लड़ रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खाद वितरण की व्यवस्था खराब हुई है, इसे जानबूझकर खत्म किया गया है.
खाद की लाइन में खड़े किसान की मौत हो गई है। हम किसान परिवार की आर्थिक मदद करेंगे। उनका कर्ज चुका देंगे। खाद की बोरी में चोरी हो रही है। पहले बोरी 50 किलो का थी, अब 45 किलो का हो गयी है। अधिकारियों और नेताओं के बीच सांठ-गांठ है।
प्रियंका ने आरोप लगाया कि दो हजार रुपये में एक बोरी खाद मिल रही है. महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल और एलपीजी महंगे हो गए हैं। साथ ही राजनीति में महिलाओं के दखल पर उन्होंने कहा कि बदलाव तब आएगा जब महिलाएं राजनीति में भागीदार बनेंगी।