World Test Championship 2021 Final : इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली-शास्त्री की बातचीत का ऑडियो ‘लीक’

World Test Championship 2021 Final : इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली-शास्त्री की बातचीत का ऑडियो 'लीक'
World Test Championship 2021 Final : इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली-शास्त्री की बातचीत का ऑडियो ‘लीक’

World Test Championship 2021 Final :  भारतीय टीम इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है। बीते बुधवार को विराट ब्रिगेड इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। इंग्लैंड में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।

वहीं उसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कोहली-शास्त्री का एक ऑडिया लीक हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है

World Test Championship 2021 Final :  जिसमें एक हैरान करने वाला वाक्या भी हुआ। दरअसल, दोनों की बातचीत का एक ऑडिया लीक हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली और शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयारियों को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो लाइव हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं

बता दें कि लीक ऑडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, 'हम इनको राउंड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स हैं इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे।' कोहली की इस बात से रवि शास्त्री सहमत लगते हैं और कहते हैं 'हममममम'।

जिसके बाद ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

इसके साथ ही भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा करीब 4 महीने का होगा। जहां WTC फाइनल के बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

विराट कोहली ने कहा कि मुझ पर WTC फाइनल का कोई दबाव नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि मुझपर WTC फाइनल का कोई दबाव नहीं है, मैं सिर्फ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी मुझ पर कोई दबाव नहीं था और न ही अब। कोहली ने कहा कि WTC फाइनल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन पिछले वर्षों में हमने जो किया है उसका आनंद लेने का समय आ गया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com