घर में छुपा कर बेच रहा था तंबाकू उत्पाद व धूम्रपान सामग्री, गिरफ्तार

घर से तम्बाकू उत्पादों व धूम्रपान सामग्री बेचते आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मसाला-जर्दा व सिगरेट बरामद
घर में छुपा कर बेच रहा था तंबाकू उत्पाद व धूम्रपान सामग्री, गिरफ्तार
Updated on

न्यूज – झालावाड़ जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर रोक के बावजूद तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री के भंडारण व विक्रय करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से भारी मात्रा में पान मसाला-जर्दा इत्यादि प्रतिबंधित उत्पाद बरामद किये।

झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार प्रजापति पुत्र किशोरी लाल (45) आरा मशीन के पास झालावाड़ का रहने वाला है। जिसके घर से फोर स्कवायर सिगरेट, मिडलैंड, K10, विल्स, गोल्ड फ्लैक व रॉयल सिगरेट के 563 पैकिट, विमल व तानसेन पान मसाला के 2430 पाउच तथा एक्शन जर्दा, वी-1 जर्दा एवं T-0 व बहार तम्बाकू के 4384 पाउच बरामद किये।

एसपी जोशी ने बताया कि कई जगहों पर गुटखा, तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री के अवैध कारोबार व कालाबाजारी की सूचनाए प्राप्त होने पर एएसपी राजेश यादव के निर्देशन व सीओ विजय शंकर शर्मा के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया। जिला स्पेशल टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत तथा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में  टीम ने आरा मशीन के पास रहने वाले प्रमोद कुमार को घर से तम्बाकू उत्पाद व धूम्रपान सामग्री बेचते गिरफ्तार किया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com