पाकिस्तान के समर्थन में दिखे वसीम जाफर, दौरा रद्द करने पर इंग्लैंड को लताड़ा

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के पाक दौरा रद्दा करने से आईं जाफर हुए नाराज , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए दूसरा बड़ा झटसाबित हुआ ये फैसला
पाकिस्तान के समर्थन में दिखे वसीम जाफर, दौरा रद्द करने पर इंग्लैंड को लताड़ा
Updated on

वसीम जाफर इस बार ट्वीटर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाक दौरा रद्द करने पर ट्वीट कर बुरे फंस चुके चुके हैं। हाल ही में नूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वहां की सरकार के आदेश पर मैच से ठीक पहले सीरीज से किनारा कर लिया था। नूजीलैंड समेत कई देशो की खुफिया एजेंसियो को ये अंदेशा था की उनकी टीम पाक में सुरक्षित नहीं है। उनको ऐसी जानकारी मिली थी की टीम के होटल से निकलते ही उन पर आतंकी हमला हो सकतस है। इस मामले पर पहले न्यूजीलैंड की जेसिंडा आरडर्न ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से फ़ोन पर बात की थी । हलाकि पाकिस्तानी पीएम इमरान ने उनको सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया फिर भी दौरा रद्द हो कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वापस लौट आयी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी पूरे 16 साल बाद पाक दौरे ओर जा रही थी लेकिन अंततः दौरा रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए तो ये पहला दौरा था।

वसीम जाफर का ट्वीट ,

"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से नाराज होने की वाजिब वजह हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोविड काल में इंग्लैंड का दौरा तब किया था जब कोरोना वैक्सीन भी नहीं आई थी। इंग्लैंड का पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को बहुत कुछ बकाया है। इतना कि कम से कम ईसीबी दौरा तो रद्द नहीं कर सकता था। क्रिकेट न होने पर कोई विजेता नहीं होता।'

ट्वीटर यूज़र्स ने दिला दी वसीम को 26 /11 आतंकी हमले की याद

भले ही क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर वसीम जाफर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी हो मगर भारतीय ट्वीटर यूज़र्स को उनका ये बयान कटाई रास नहीं आ रहा है। ट्वीटर पर तमाम लोगो ने वसीम जाफर को पाक समर्थक तक कह दिया।

कुछ प्रतिक्रियाए जो वसीम के ट्वीट पर लोगो ने दी

एक यूज़र ने जवाब दिया ," पाकिस्तान प्रेम बढ़ रहा है क्या अचानक से जाग गया इतना प्यार , जाओ तुमभी अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान में खेल आओ पहले..?'

तो वही यूजर ने लिखा ," ये वसीम वही जाहिल मुल्ला है जिसने हिमाचल में कोच बन जाने पर क्रिकेट ग्राउंड में जाहिल मौलवियों को लाने का रिवाज शुरू करने की कोशिश की थी। जुम्मे को नमाज पड़वाने के लिए।"

ऐसे तमाम आलोचनाओं का शिकार हुए वसीम जाफर।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com