बंगाल: फिर तृणमूल में जाना चाहती हैं भाजपा नेता सोनाली गुहा, बोलीं – दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी

सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने पर माफी मांगते हुए उनसे पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया हैं। गुहा ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, और कहा कि भावना में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है, और अब फिर पार्टी में शामिल होना जाहती हूं।
Photo | Live Hindustan
Photo | Live Hindustan
Updated on

डेस्क न्यूज़- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं पूर्व विधायक सोनाली गुहा फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहती हैं। सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने पर माफी मांगते हुए उनसे पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया हैं। गुहा ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, और कहा कि भावना में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है, और अब फिर पार्टी में शामिल होना जाहती हूं।

गुहा ने कहा – मैं टूटे दिल से लिख रही हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकती" दीदी

उन्होंने कहा, मैं टूटे दिल से लिख रही हूं कि मैंने किसी और पार्टी में

शामिल होने का फैसला किया था और मैं वहां अभ्यस्त नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा, "जैसे मछली पानी के बाहर नहीं रह सकती, उसी तरह

मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती" दीदी। मैं माफी मांगता हूं और

अगर आपने मुझे माफ नहीं किया तो मैं जी नहीं पाऊंगी।

गुहा चार बार रह चुकी हैं विधायक

गुहा ने आगे कहा है कि मुझे वापस आने दो और अपने स्नेह की छाया में जीवन जीने का मौका दो। गुहा चार बार विधायक रह चुकी हैं और कभी उन्हें मुख्यमंत्री की 'छाया' माना जाता था। इस बार उन्हें तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं थी।

बता दे कि सोनाली गुहा  विधानसभा चुनाव से पहले टिकट नही मिलने की वजह से तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थी। तब गुहा ने कहा था कि अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय से बात की है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन मुझे सम्मानजनक पद चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं जरूर भाजपा जॉइन करूंगी."

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com