पैसों की वजह से किसी भी गरीब को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे : डॉ. तोमर

सभी ने एजुकेशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को निम्स विवि के प्रो चासंलर डॉ. संजीव शर्मा, एकेडमिक मामलों के चेयरमैन डॉ. पंकज गुप्ता ने संबोधित किया
 नेपाल, बुर्किना फासो और केन्या के राजदूत एवं अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन्होनें निम्स विवि के स्टूडेंट्स से संवाद किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी
नेपाल, बुर्किना फासो और केन्या के राजदूत एवं अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन्होनें निम्स विवि के स्टूडेंट्स से संवाद किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी
Updated on

निम्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के समय से ही हमारा यह विचार रहा है कि पैसों की वजह से किसी भी गरीब विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देंगे। निम्स यूनिवर्सिटी में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सोच के साथ निम्स अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को निम्स इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, यह कहना था,

मशहूर डॉक्टर और निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन-चांसलर प्रो. (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर का। डॉ. तोमर निम्स विवि के सुंदरवन गार्डन में आयोजित इंटरनेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव-2022 को संबोधित कर रहे थे। कॉन्क्लेव में मंगोलिया, नाइजर, मलावी, कोमोरोस, कांगो, अफगानिस्तान, नेपाल, बुर्किना फासो और केन्या के राजदूत एवं अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन्होनें निम्स विवि के स्टूडेंट्स से संवाद किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इन्होनें निम्स विवि के स्टूडेंट्स से संवाद किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इन्होनें निम्स विवि के स्टूडेंट्स से संवाद किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

शिक्षा के विविध आयामों पर हुई चर्चा

इंटरनेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव-2022 में मंगोलिया के राजदूत श्री गैनबोल्ड दमबाजव, नाइजर के राजदूत एडो लेको, मलावी के उच्चायुक्त श्री लियोनार्ड मंगेजी, कोमोरोस के महावाणिज्य दूत और विदेश मंत्री के सलाहकार श्री के एल गंजू और कांगो दूतावास में प्रतिनिधि श्री सिरिएक गणवेला शामिल हुए। इसके अलावा अफगानिस्तान दूतावास में व्यापार कार्यालय प्रमुख श्री कादिर शाह, नेपाल दूतावास में सांस्कृतिक एवं शैक्षिक काउंसलर श्री यदु नाथ पौडेल, बुर्किना फासो दूतावास में कांसुलर मामलो के प्रमुख श्री हर्वे डी कूलिबली, नाइजर दूतावास में प्रथम सचिव श्री मुस्तफा डियोरी एवं वित्तीय सलाहकार श्री इस्सा गैम्बो, केन्या उच्चायोग में राजनायिक श्री पेट्रिक ओडियाम्बो ओमिएनो और दक्षिणी-पूर्वी अफ्रीकन डिवीजन के श्री अमराराम गुर्जन ने भी कॉन्क्लेव में शिरकत की।

सभी ने एजुकेशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को निम्स विवि के प्रो चासंलर डॉ. संजीव शर्मा, एकेडमिक मामलों के चेयरमैन डॉ. पंकज गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में निम्स विवि के कुलपति, डॉयरेक्टर्स सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में निम्स विवि के कुलपति, डॉयरेक्टर्स सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में निम्स विवि के कुलपति, डॉयरेक्टर्स सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।

मान और गोरा की लाइव परफॉर्मेंस ने रंग जमाया

कॉन्क्लेव में मशहूर म्यूजिक बैंड देसी हसलर्स के मान सिंह और गोरा सिंह का लाइव परफॉर्मेंस हुआ। बैंड की पधारो म्हारे देश प्रस्तुति पर निम्स विवि के स्टूडेंट्स और आगंतुक आनंद से सराबोर हो झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम समापन के बाद मेहमानों के लिए भव्य भोज का भी आयोजन किया गया।

परंपरागत तरीके से किया मेहमानों का स्वागत

इससे पहले निम्स यूनिवर्सिटी में 9 देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। निम्स विवि के कुलपति डॉ. संदीप मिश्रा ने यूनिवर्सिटी की रिसर्च, मेडिकल एजुकेशन विभिन्न गतिविधियों और नवाचारों की जानकारी गणमान्य आगंतुकों को दी। वहीं डॉ. दीपक नाथिया ने निफ्क्स एलईडी लाइट्स द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी आगंतुकों को दी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com