श्रमिक ट्रेन में महिला ने दिया बच्चें को जन्म..

श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09195 अहमदाबाद - बाँदा से मनोज कुमार निवासी रायबरेली(उ०प्र०) अपने निवास स्थान रायबरेली लौटने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी मधु कुमारी के साथ यात्रा कर रहा था।
श्रमिक ट्रेन में महिला ने दिया बच्चें को जन्म..

न्यूज – श्रमिक स्पेशल गाड़ी में सफर कर रही महिला ने सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में ही दिया बच्चे को जन्म । ट्रेन के झाँसी स्टेशन पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की  डॉक्टरों द्वारा की गई जांच।

श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09195 अहमदाबाद – बाँदा से मनोज कुमार निवासी रायबरेली(उ०प्र०)   अपने निवास स्थान रायबरेली लौटने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी मधु कुमारी के साथ यात्रा कर रहा था।

Image Credit – BBC
Image Credit – BBC

रास्ते में चलती ट्रेन में ही मधु कुमारी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। बोगी में मौजूद स्टाफ द्वारा इसकी सूचना स्टेशन पर आरपीएफ को दी गई, आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य  द्वारा  झाँसी स्टेशन पर महिला को उतारकर हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया गया एवं इसकी सूचना कंट्रोल को दी।

परंतु ट्रैन के झाँसी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बबीना से तालबेहट के मध्य बोगी में ही महिला का प्रसव हो गया, इस दौरान बोगी में साथ सफर कर रहीं कुछ महिलाएं मदद को आगे आयी।  ट्रैन के झाँसी पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा जच्चा-बच्चा की जांच की गई एवं दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया । डॉक्टरों द्वारा जरूरी उपचार संबंधी कार्यवाही स्टेशन पर पूरी की।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com