भारत में जल्द श्योओमी ‘Wireless Earbuds’ लांच करेगा

कंपनी ये गैजेट चीन में लांच कर चुकी है, और जल्द ही भारत बाजार में लेकर आ रही है।
भारत में जल्द श्योओमी ‘Wireless Earbuds’ लांच करेगा
Updated on

न्यूज – आज की दुनिया इतनी तकनीकी हो गई है कि अब लोग स्मार्टफोन को जेब में रखना भी नही चाहते, इसलिए अब बहुत जल्द ऐसी ही तकनीक विकसित होने जा रही है जब आपको स्मार्टफोन साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सब आप केवल अपने हाथ पर बंधा बैन्ड (घडी) से मैनेज कर पाओगे।

ठीक इसी तरह आज कल आप देखते होगें कि स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन की भी जरूरत होती है ऐसे में ईयरफोन की बडी वायर आपके लिए हमेशा दिक्कत करती है। लेकिन अब मार्केट में ऐसे बहुत सारे गैजेट्स है जो बिना वायर (वायरलैस) के है और वो सब मैनेज होते ब्लूटूथ और वाईफाई से,

आज आपके लिए ऐसे ही ईयर बड्स लेकर आये है जो ब्लूटूथ और वाईफाई से कनेक्ट होते है उसे आपको अपने स्मार्टफोन से टाइअप करने की जरूरत नही होगी, बस अपने वाईफाई या ब्लूटूथ से कनेक्ट करिए और अपने तरीके से मनोरंजन का आन्नद लिजिए।

मोबाइल कंपनी श्योओमी (Xiaomi) बहुत जल्द ही Apple AirPods 2 को टक्कर देने के लिए वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नये ईयरबड्स मार्केट में लेकर आ रही है। इस गैजेट का नाम होगा Mi True Wireless Earphones 2S श्योओमी (Xiaomi) इस  वायरलेस इयरफ़ोन को Bluetooth v5.0 connectivity के साथ ला रहा है। साथ ही ये ओवर लांग डिस्टेंस ईयरबड्स भी है ऐसे में इसे स्मार्टफोन के माध्यम से लंबी दूरी से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

कंपनी जो प्रोडक्ट भारत में लांच करने जा रही है वो चीन में Mi AirDots Pro 2 के नाम से पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। ये सिंतबर में चीन में लांच किए गये थे। मार्केट में बहुत सारी कंपनियो एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी है ऐसे में श्योओमी (Xiaomi) ने मार्केट में अच्छा बिजनेस करने और बने रहने के लिए चीन के शेन्ज़ेन स्थित कंपनी के साथ भागीदारी की है और उसी का परिणाम ये नई तकनीक है। इसी तकनीक के माध्यम से वायरलेस ईयरबड्स बनाने की शुरूआत श्योओमी ने की है।

इस गैजेट की जानकारी अभी बाहर नहीं आयी है और जानकारी के मुताबिक ये भारत में 17 दिंसबर को लांच होने वाले थे लेकिन अभी तक कंपनी खुलकर इस प्रोडक्ट के बारे में बताने से बच रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com