TMC leader Yashwant Sinha ने मोदी सरकार को जमकर लगाई फटकार, देश को लेकर कह दी ये बात

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है। भारत में लोग इस समय दवाईयों, बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहे है। इसी बीच टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
TMC leader Yashwant Sinha ने मोदी सरकार को जमकर लगाई फटकार, देश को लेकर कह दी ये बात
Updated on

TMC leader Yashwant Sinha : भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है। भारत में लोग इस समय दवाईयों, बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहे है। इसी बीच टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

दूसरे देशों से मदद मांग रही मोदी पर को निशाना साधते हुए यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि, विश्व गुरु से हम विश्व भिखारी बन गए हैं। सिन्हा ने मौजूदा हालतों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।

यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

TMC leader Yashwant Sinha : टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि, विश्व गुरु से हम विश्व भिखारी बन गए हैं। दुनिया में टीका देने वाले हम चिकित्सा सहायता के लिए भीख मांग रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि हमें पहले भी विदेशों से मदद मिली है, लेकिन उन दिनों में हम अपने लोगों के सामने अपनी सोच को लेकर गलत नहीं थे। हमारा वर्तमान नेतृत्व केवल तथ्यों की गलत व्याख्या पर विश्वास करता है।

हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार

यशवंत सिन्हा ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी / शाह ने अपने कर्तव्यों और उनके द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ की उपेक्षा करते हुए बंगाल को जीतने की कोशिश की। इस बीच भारत कोरोना से मरने लगा।

बता दें कि, हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार जा रहे हैं, जिसके कारण एक्टिव केसों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में देश में 3.23 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कम आंकड़ा है. जबकि 2771 लोगों की मौत हुई है।

दुनिया के 38 फीसदी कोरोना केस सिर्फ भारत में

एक स्टडी के मुताबिक दुनिया के 38 फीसदी कोरोना केस सिर्फ भारत में है। जो इसकी भयावहता को दर्शाती है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जो डाटा जारी किया है उससे साफ है कि दुनिया भर के कुल संक्रमितों की संख्या में भारत की हिस्सेदारी चिंताजनक है। पिछले महीने ही यह हिस्सेदारी 9 फीसदी के आसपास थी। लेकिन अब यह बढ़कर 38 फीसदी पर पहुंचता दिख रहा है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com