टाइम मैगज़ीन ने बदले अपने सुर लिखा लोगो को संगठित करने वाला मोदी जैसा प्रधानमंत्री दशकों से नही बना

कुछ दिनों पहले लेख में टाइम मैगज़ीन ने मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताया था...कुछ दिनों पहले लेख में टाइम मैगज़ीन ने मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताया था...
टाइम मैगज़ीन ने बदले अपने सुर लिखा लोगो को संगठित करने वाला मोदी जैसा प्रधानमंत्री दशकों से नही बना
Updated on

डेक्स – टाइम मैगज़ीन ने हाल ही में लिखें एक लेख में मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताया था, लेकिन लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को मिली शानदार जीत के बाद ऐसा लगता है कि टाइम मैगज़ीन का दिल पसीज गया है क्योकि अब उसके सुर बदल गये है। टाइम मैगज़ीन ने अब फिर से एक बार नरेंद्र मोदी पर आर्टिकल लिखा है और कहा है कि नरेंद्र मोदी ने देश को जिस प्रकार से संगठित किया है ऐसा दशकों तक कोई भी प्रधानमंत्री नही कर सका।

मैगज़ीन ने आर्टिकल में लिखा कि दुनिया के सबसे बडेलोकतंत्र भारत में 60 करोड़ लोगो ने मतदान में भाग लिया, इन वोर्टस ने मोदी को एक बार फिर जबकि पहले से भी अधिक बहुमत देकर सरकार केलिए चुना है।

कड़ी आलोचना के बाद भी मोदी ने जिस तरह से भारतीयमतदाताओं को संगठित किया वह पिछले पांच दशकों में कोई और प्रधानमंत्री नहीं कर पाया।टाइम मैगजीन के लिखा की आखिरी बार सन् 1971 में कोई भारतीय पीएम दोबारा बहुमत के साथपीएम बना था। नरेंद्र मोदी के नेतृव्य वाले गठबंधन एनडीए को 50 प्रतिशत से कुछ ही कमवोट मिले है।

  टाइम मैगज़ीनने लिखा कि नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के सबसे वंचित सामाजिक समूहों में से एक मेंहुआ था,बिल्कुल शीर्ष पर पहुंचते हुए, वह आकांक्षापूर्णकामगार वर्ग को प्रतिबिंबित करते हैं और अपने देश के सबसे गरीब नागरिकों के रूप मेंअपनी पहचान पेश कर सकते हैं, जैसा कि आजादी के बाद 72 सालों मेंसबसे ज्यादा समय भारत की सत्ता पर रहने वाला नेहरू-गांधी राजनीतिक वंश कभी नहीं करसकता।

कुछ समय पहले ही टाइम मैगज़ीन ने नरेंद्र मोदी कोडिवाइडर इन चीफ के साथ एक आर्टिकल लिखा था,बताया जा रहा हैकि यह आर्टिकल पाकिस्तानी लेखक ने लिखा था। इस लेख पर काफी विवाद भी हुआ था।

बीजेपी को इस बार के लोकसभा में अपने दम पर 303 सीटेंमिली है,जबकि बीजेपी के गठबंधन वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन को 353 साटेंमिली है। 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 282 और एनडीए को 336 सीटें मिली थी। 

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com