नीट में फेल दो छात्रों ने की आत्महत्या, मायावती बोली नीट परीक्षा पर हो पुनविचार

तमिलनाडू और महाराष्ट में नीट परीक्षा में फेल हुए दो छात्रों ने की आत्महत्या
नीट में फेल दो छात्रों ने की आत्महत्या, मायावती बोली नीट परीक्षा पर हो पुनविचार

नई दिल्ली – 5 जून को जारी हुए नीट के रिजल्ट के बाद फेल हुए छात्र तनाव में है। वही महाराष्ट और तमिलनाडू में एक-एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।

बुधवार को जारी रिल्जट के बाद तमिलनाडू के तिरूपर की रहने वाली ऋतुश्री ने आत्महत्या कर ली। रिजल्ट आने का बाद छात्रा तनाव में थी, जिसके चलते छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

वही महाराष्ट के थाने में भी 24 साल की छात्रा ने नीट परीक्षा में फेल होने के कारण बिल्डिंग से कुद कर जान दे दी।बहुजन समाज पाटी की प्रमुख मायावती ने लागातर छात्रों के आत्महत्या के मामलों के कारण नीट की परीक्षा पर पुर्नविचार करने की मांग की है।

मायावती ने कहा कि भारत भीषण गरीबी/बेरोजगारी व सरकारी उदासीनता आदि के कारण कुपोषण व प्रदुषण से जुड़े अनेकों जटिल रोगों से ग्रसित देश है। ऐसे में डाक्टरों की अति-कमी देश को हमेशा बहुत ज्यादा खलती रही है। इसीलिए ''नीट'' का इम्तिहान पास करने वाले सभी भविष्य के डाक्टरों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

मायावती ने आगे कहा कि नीट परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले राजस्थान के होनेहार को खास बधाई। यूपी के भी नीट पास करने वाले सभी होनेहारों को मुबारकबाद। परन्तु परीक्षा में सफल नहीं होने पर तमिलनाडु के दो लोगों द्वारा आत्महत्या करना बड़ी दुःखद खबर है। नीट जारी रखने पर क्या पुनर्विचार की जरूरत नहीं?

नीट की इस बार 15 लाख से अधिक छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस साल नीट परीक्षा में 7 लाख 97 हज़ार 42 स्टूडेंट्स को सफलती मिली है। राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने इस साल NEET परीक्षा में टॉप किया है।वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली के भाविक बंसल रहे।तीसरे नंबर पर यूपी के अक्षत कौशिक ने अपनी जगह बनाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com