ब्रेक्जिट डील में असफल होने के बाद थेरेसा मे ने की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा

संसद में अंतिम भाषण के दौरान थेरेसा मे हुई भावुक..
ब्रेक्जिट डील में असफल होने के बाद थेरेसा मे ने की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा

लंदन – लंबे समय से ब्रेक्जिट डील में फंसे बिट्रेन की प्रधानमंत्री थेरे़सा मे ने आखिरकार अपने इस्तीफें की घोषणा कर दी । इस्तीफे की घोषणा करते समय थेरेसा मे भावुक हो गई, थेरेसा मे ने संसद में अपने अंतिम भाषण के दौरान कहा कि हमारी राजनीती दबाव में हो सकती है लेकिन हमने देश के लिए अच्छा किया है। इस पर हमें बहुत गर्व है, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि मैं जल्द ही कार्य प्रभार छोड़ दूंगी, जो जीवन का मेरे लिए सबसे बडा सम्मान रहा है, मैं जिस देश से प्यार करती हैं, मैं उसकी आभारी हूं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने शुक्रवार को घोषणाकी कि वह सात जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी, इसके साथ ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर कयासों का दौर भी शुरू होगया है। थेरेसा संसद में अपने भाषण के अंत में भावुक हो गयीं और उनकी आखें नम हो गयीं।यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद अपनी रणनीति और योजनाओं पर मंत्रियों कासाथ पाने में सफल नही होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

 ऐसी उम्मीदजताई जा रही है कि 62 वर्षीय थेरेसा मे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर डाउनिंग स्ट्रीटमें बनी रहेगा। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर ही जून की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपतिडोल्नाड ट्रंप के बिट्रेन दौरे पर स्वागत के दौरान मौजूद रहने का सभावना है। नए प्रधानमंत्रीजुलाई के अंत तक पद संभाल सकते है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com