संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले “मोदी है तो मुमकिन है”

मोहन भागवत ने आर्टिकल 370 पर लिए फैसले की तारीफ..
संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले “मोदी है तो मुमकिन है”

डेस्क न्यूज – जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करिए और इसके साथ-साथ उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी है तो मुमकिन है आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को वापस किया जा सका है और क्योंकि यह पूरे समाज ने दृढ़ संकल्प दिखाया था।

इसके अलावा आपको बता दें कि उन्होंने इस तरह का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और इच्छाशक्ति की सराहना करी थी वही मोहन भागवत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लोगों यह कहते हैं कि वह है तो मुमकिन है उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता दिवस पर भी एक धारणा है कि यदि लोग दृढ़ संकल्पित हैं तो संभव हर चीज जो असंभव से दिखती है उसे संभव करा जा सकता है।

बता दे कि महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर लोगों को बधाई देते हुए मोहन भागवत ने यह बात कही और कहा कि पूरे समाज की संकल्प के कारण जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया जा सका है और इसीलिए आज के दिन उस संकल्प को फिर दोहराते हैं उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने और फिर से ऐसा संकल्प लेने का दिन आया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com