प्यार में एक साथ देखें सपनों को सच करने के लिए किस हद तक गुजर जाते है प्रेमी…

प्यार में एक साथ देखें सपनों को सच करने के लिए किस हद तक गुजर जाते है प्रेमी…

बाइक और स्कूटी चुराने वाले बंटी-बबली की मोहब्बत मिसकॉल से शुरू हुई थी। दोनों फोन पर ही एक दूसरे को दिल दे बैठे।

न्यूज – आपको हर रोज क्राइम की अजीब खबरें मिलती है लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे है। वो उन सबसे बिल्कुल ही अलग है। यूपी के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएगें।

दरअसल यूपी पुलिस ने एक ऐसे बाइक गिरोह का भंडाफोड किया है जिसे सरगना पति-पत्नि है इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस कपल को प्यार सिर्फ एक मिस कॉल पर हुआ, प्यार हुआ तो दोनों ने शादी कर ली। लेकिन इस प्यार को घरवालों ने accpet नहीं किया।

बाइक और स्कूटी चुराने वाले बंटी-बबली की मोहब्बत मिसकॉल से शुरू हुई थी। दोनों फोन पर ही एक दूसरे को दिल दे बैठे। घर परिवार और समाज से बगावत कर उन्होंने शादी कर ली। परिवार ने साथ छोड़ा तो आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गये। लग्जरी लाइफ जीने के लिये वह फर्रूखाबाद से बरेली आ गये। इसके बाद जब परिजनों ने इन्हें घर से निकाल दिया तो  बारादरी इलाके में किराये के मकान में रहकर बाइक चोरियों को अंजाम देने लगे।  ये अपने लग्जरी लाइफ के सपने को साकार करने के लिए बरेली शहर में बाइक और स्कूटी चोरी करने लगे। किसी को इन पर शक न हो इसलिए बाइक लूट करते समय दोनों पति-पत्नी साथ रहते थे।

फर्रूखाबाद के ये बंटी-बबली पिछले कई महीनों से बरेली में बाइक और स्कूटी चोरी कर रहे थे। अब तक दर्जनों गाड़ियां चोरी कर उनके कागज बनवाकर फर्रूखाबाद में बेच चुके हैं। पुलिस ने उनके पास से नौ बाइक, एक स्कूटी और तमाम कागजात बरामद किये हैं।

पुलिस ने जब इस दंपति को शक के घेरे में रखकर पूछताछ करनी चाही तो पुलिस पर रौब झाडनें की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सवालों में उलझते गये और सारा सच अपने ही मुंह से उगल दिया। इऩ लोगों अपना एक बडा गिरोह बना लिया था जिसके जरिये कई इलाकों में चोरी करते थे।

पकड़े गये आरोपियों के पास से 15 आरसी, छह ड्राइविंग लाइसेंस, 11 इंश्योरेंस, तीन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, एक नंबर प्लेट, 10 चाबियां समेत कई चीजें बरामद हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पकड़े गये दो आरोपियों को जेल भेजा है जबकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com