CoronaVirus का भारत में छठा मामला,जयपुर में इटालियन नागरिक में पाया गया पॉजिटिव ..

दुनिया के 70 देशों में पहुंचा कोरोना, मरने वालों की संख्या 3,113 हुई; 90,900 मामले सामने आए,दिल्ली और तेलंगाना में सोमवार को एक-एक मामला सामने आया था, तीन मरीज केरल के
CoronaVirus का भारत में छठा मामला,जयपुर में इटालियन नागरिक में पाया गया पॉजिटिव ..

न्यूज़- देश में कोरोनावायरस का छठा मामला जयपुर में सामने आया है। यह व्यक्ति इटली का बताया जा रहा है। इसकी उम्र 69 साल है। इस केस की पुष्टि एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर भंडारी ने की है। भंडारी के मुताबिक मरीज को गहन निगरानी में रखा गया है। हॉस्पिटल दिल्ली स्थित इटली दूतावास के संपर्क में भी है। क्योंकि इस व्यक्ति के साथ इटली के 18 लोगों ने यात्रा की है। तेलंगाना और दिल्ली में सोमवार को एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। इससे पहले तीन मामले में केरल में सामने आए थे। तेलंगाना सरकार ने पीड़ित के साथ जिन 25 यात्रियों ने बस में यात्रा की थी। उनकी भी जांच करवा रही है।

कोरोनावायरस को लेकर केजरीवाल ने मोदी से बातचीत की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाए जाएंगे, क्योंकि यह बहुत खतरनाक बीमारी है। प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जताई है।

सबसे ज्यादा 600 नए केस दक्षिण कोरिया में सामने आए

कोरोनावायरस दुनिया में बढ़ता जा रहा है। तीन और देशों में इसके नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस की जद में दुनिया के 70 देश आ गए हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा  80,150 केस चीन में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में 600 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 4800 के पार पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com