भारत में अब तक कोरोना के 95,527 मरीज हुए ठीक,रिकवरी दर 48.07 फीसदी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रतित 95,527 मरीज अब तक पूर्ण रुप से स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं और भारत में रिकवरी दर अब 48.07% है और ये काफी संतोषजनक है।
भारत में अब तक कोरोना के 95,527 मरीज हुए ठीक,रिकवरी दर 48.07 फीसदी

न्यूज़- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से बुलेटिन जारी किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रतित 95,527 मरीज अब तक पूर्ण रुप से स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं और भारत में रिकवरी दर अब 48.07% है और ये काफी संतोषजनक है।

उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.82% है, जो दुनिया में सबसे कम है। उन्‍होंने कहा कि भारत की COVID19 से जुड़ी 50% आबादी के लिए भारत की आबादी का 10% हिस्सा जुड़ा है। लव अग्रवाल ने बताया कोरोना वायरस से मरने वालों में 73 फीसदी लोगों को पहले से अन्‍य बीमारियां थे।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की वैज्ञानिक निवेदिता गुप्‍ता ने बताया कि हमारे पास 681 प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना का टेस्‍ट किया जा रहा हैं। इनमें 1 जून तक सरकारी क्षेत्र में 476 और निजी क्षेत्र में 205 टैस्टिंग लैब शामिल हैं और जहां हम हर दिन 1 लाख 20 हजार कोरोना वायरस की जांच कर रहे हैं। हम स्वदेशी प्लेटफार्मों का उपयोग रैंपिंग के लिए भी कर रहे हैं #COVID19 परीक्षण क्षमता। ट्रूनेट स्क्रीनिंग और पुष्टिकरण परीक्षण अब मान्य किए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिलों में उपलब्ध होने के बाद से परीक्षण का दायरा बढ़ा दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com