VIRAL VIDEO वाली लठैत दादी की मदद करेंगे सोनू सूद, साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल

ट्वीटर पर जाहिर की मंशा, सोनू ने शूटर दादी चंद्रो तोमर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस बुज़ुर्ग महिला की मदद का एलान कर दिया है. सोनू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, "क्या मुझे इनकी डिटेल्स मिल सकती हैं
VIRAL VIDEO वाली लठैत दादी की मदद करेंगे सोनू सूद, साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल

पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में ये महिला साड़ी पहने हुए सड़क के किनारे लट्ठ चलती हुई नज़र आ रही हैं. ये बुज़ुर्ग महिला दोनों हाथों से लट्ठ चला रही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो कोई ट्रेंड लठैत हैं. वीडियो के अंत में ये महिला इशारों के ज़रिए लोगों से मदद मांग रही हैं. शुक्रवार को इस वायरल वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की निगाह पड़ गई है.

sonu ने शूटर दादी चंद्रो तोमर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस बुज़ुर्ग महिला की मदद का एलान कर दिया

सोनू ने शूटर दादी चंद्रो तोमर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस बुज़ुर्ग महिला की मदद का एलान कर दिया है. सोनू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, "क्या मुझे इनकी डिटेल्स मिल सकती हैं. इनके साथ मिलकर एक छोटा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं. जहां वो देश की महिलाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी पाएं."

सोनू के इस ट्वीट को सोशल मीडिया बहुत पसंद किया जा रहासोनू सूद के इस ट्वीट को सोशल मीडिया बहुत पसंद किया जा रहा

गरीबों के मसीहा बन चुके sonu सूद के इस ट्वीट को सोशल मीडिया बहुत पसंद किया जा रहा है. sonu के फैंस उनके इस नेक इरादे के लिए उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी इन बुज़ुर्ग महिला की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. रितेश ने एक ट्वीट में इनके बारे में जानकारी मांगी थी, वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने जानकारी देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया था.

लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों के मसीहा

बता दें कि देश में लागु हुए लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों के मसीहा बन गए हैं. सोनू ने हज़ारों प्रवासियों को बस, ट्रैन और हवाई जहाज़ से उनके घरों तक पहुंचाया है. इन दिनों सोनू विदेशों में फंसे छात्रों को देश वापस लाने में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सोनू ने किर्गिज़स्तान में फंसे 135 छात्रों को भारत वापस बुलाया है.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com