SONY और ZEE का विलय : साथ मिलकर बने भारत का सबसे बड़ा TV नेटवर्क

अब SONY और ZEE के साथ मिलने से 75 चैनल्स के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क बन रहा है। चैनल्स के 26% मार्केट पर होगा कब्जा
SONY और ZEE  का विलय : साथ मिलकर बने  भारत का सबसे बड़ा TV  नेटवर्क

ZEE ENTERTAINMENT के भारत में 49 चैनल हैं। वही भारत के बाहर इसके चैनल की संख्या 100 से पार है। वहीं, सोनी के 26 चैनल भारत में चल रहे हैं, दुनिया में इसके 31 चैनल हैं। नए नेटवर्क का नाम क्या होगा , नया LOGO , कितने चैनल होंगे , यह सब आने वाले 90 दिनों में तय किया जायेगा ।

TRP की RACE में अभी तीसरा पायदान

TRP में टॉप टेन शो में कुल 16 शो थे। जिसमे जी एंटरटेमेंट के 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' हैं और सोनी के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'सुपर डांसर चैप्टर 4' और 'कपिल शर्मा शो' हैं।

टीआरपी चार्ट में टॉप पर स्टार प्लस के तीन शो हैं, 'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'इमली'। इसके बाद चौथे स्थान पर कलर्स का 'उदारियां' है। फिर स्टार के 'ये हैं चाहतें' और कलर्स के 'खतरों के खिलाड़ी' का क्रम है। इसके बाद जी के 'कुंडली भाग्य' का नंबर आता है।

टीवी इंडस्ट्री के एक्सपर्टस बताते हैं कि चैनल की संख्या ज्यादा होना बहुत बड़ी बात तो है लेकिन , असली टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी अहम है। सोनी को 'कौन बनेगा करोड़पति', 'कपिल शर्मा शो', 'तारक मेहता' जैसे शोज मिलते रहते हैं, मगर जनरल एंटरटेनमेंट कैटेगरी में इस नए नेटवर्क को और जोर लगाना होगा।

OTT प्लेटफॉर्म पर बढ़ेगी हलचल

माना जा रहा है कि इन दोनों नेटवर्क के साथ आने से भारत के OTT सेक्टर में कम्पटीशन बढ़ जाएगा । इस वक्त DISENY प्लस HOTSTAR 2.5 करोड सब्सक्राइबर्स के साथ पहले पायदान पर है। AMAZON PRIME VIDEO 1.17 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरे और SONY LIV 70 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

ऐसे कंसॉलिडेशन में निवेश बढ़ता है। निवेश पर रिटर्न पाने के लिए टीवी शो, ओटीटी शो या मूवी के रूप में अच्छा कंटेंट बनाने की कोशिश होती है। इससे पूरे मार्केट को बूस्ट मिलता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com