RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से किया ढ़ेर, ताश के पत्तों की तरह बिखरी RR की बैटिंग

करो या मरो के मैच में राजस्थान रॉयल्स मुंबई के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में तीनों क्षेत्रों में टीम ऐसे खेली मानो टीमों ने गांव के टूर्नामेंट में भी नहीं खेला हो।
Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

डेस्क न्यूज़- IPL 2021 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। राजस्थान 20 ओवर में 90 रन ही बना सका। वहीं मुंबई ने लक्ष्य को महज 8.2 ओवर में पूरा कर लिया। मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। राजस्थान के खिलाफ मुंबई को मिली बड़ी जीत इस जीत से मुंबई को बड़ा फायदा हुआ है, जिससे प्लेऑफ की उम्मीद एक बार फिर बरकरार है। वहीं, राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है।

Photo | PTI
Photo | PTI

ताश के पत्तों की तरह बिखरी RR की बैटिंग

करो या मरो के मैच में राजस्थान रॉयल्स मुंबई के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में तीनों क्षेत्रों में टीम ऐसे खेली मानो टीमों ने गांव के टूर्नामेंट में भी नहीं खेला हो। यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों से भरी राजस्थान की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने इस कदर लाचार नजर आई कि टीम की ओर से पहली 70 गेंदों तक एक भी चौका तक नहीं लगा।

70 गेंदों में राजस्थान ढेर

फिर जब रॉयल्स गेंदबाजी करने आए तो मुंबई ने उन्हें पहले ही 70 गेंदों में हरा दिया। चेतन सकारिया जैसे अच्छे गेंदबाज ने एक ओवर में दो नो बॉल फेंकी और उन्होंने एक ही ओवर में 24 रन दिए, जबकि उनकी टीम सिर्फ स्कोर का बचाव कर रही थी। ग्लेन फिलिप्स ने भले ही फील्डिंग में एक-दो चौके रोके हों, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों का रवैया ऐसा था कि कप्तान संजू सैमसन के पास खुद रोहित शर्मा को आउट करने का बहुत आसान मौका था, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं पाए।

मुंबई खरा उतरा

इस मैच में, जीतने वाली टीम प्ले-ऑफ की दौड़ में बनी रह सकती है, जबकि हारने वाली टीम को कुछ नाम रखने के लिए टूर्नामेंट में बाकी मैच खेलना होगा। मुंबई के लिए जरूरी था कि वह न सिर्फ राजस्थान को मात दे बल्कि अपना रन रेट भी सुधारे। मुंबई इस पर खरा उतरा। उन्होंने यह मैच 70 गेंदों में 8 विकेट से जीता था।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com