श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़, सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ीयों में 80% पहले भी उनकी कोचिंग में खेल चुके

टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा कर सकती है। भारत को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई नई टीम भेजेगा। द्रविड़ इस नई टीम से जुड़ेंगे।
Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

डेस्क न्यूज़- टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा कर सकती है। भारत को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई नई टीम भेजेगा। द्रविड़ इस नई टीम से जुड़ेंगे। इस टीम में अगले महीने विराट कोहली की कैप्टेंसी में इंग्लैंड टूर पर जा रहे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। विराट की टीम के साथ रेगुलर कोच रवि शास्त्री भी इंग्लैंड जाएंगे।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

दूसरी बार बतौर कोच सीनियर टीम इंडिया से जुड़ेंगे

श्रीलंका सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों में शामिल

ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, क्रुणाल पंड्या, खलील अहमद

समेत 80 फीसदी खिलाड़ी पहले ही उनकी कोचिंग में

खेल चुके हैं। बीसीसीआई जल्द ही टीम और द्रविड़ को

लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है। यह दूसरी बार होगा

जब वह बतौर कोच सीनियर

टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इससे पहले 2014 में, द्रविड़ इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय

टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बने। इसके साथ ही वह इंडिया

अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच भी रह चुके हैं।

फिलहाल सिर्फ श्रीलंका दौरे के लिए ही कोच बनाया जाएगा

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम के साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच आरएस श्रीधर, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर समेत सभी कोचिंग स्टाफ अगले चार महीने तक इंग्लैंड के दौरे पर रहेंगे। उनकी श्रीलंका वापसी संभव नहीं होगी।

अधिकारी ने कहा- ऐसे में बेहतर यही होगा कि युवा टीम इंडिया को द्रविड़ का मार्गदर्शन मिले। वह इससे पहले इंडिया-ए के साथ काम कर चुके हैं। इस दौरे पर भी इन युवा खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया के लिए कियाफिलहाल उन्हें सिर्फ श्रीलंका दौरे के लिए ही कोच बनाया जाएगा जाएगा। इसलिए वह द्रविड़ के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेंगे। ।

द्रविड़ अंडर-19 और इंडिया-A के रह चुके हैं कोच , 2019 में NCA के डायरेक्टर बने

द्रविड़ ने 2015 से 2019 तक अंडर-19 टीम और भारत-ए के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली है। उनकी कोचिंग के तहत भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। इस टीम के कप्तान ईशान किशन थे और टीम में ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। फाइनल में टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
2018 में द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम चैंपियन बनी थी. पृथ्वी शॉ इस टीम के कप्तान थे और शुभमन गिल, रयान पराग, अभिषेक शर्मा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। BCCI ने 2019 में द्रविड़ को NCA का निदेशक नियुक्त किया।

ये खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका दौरे पर

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। गेंदबाजों में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।

श्रीलंका दौरे का शेड्यूल क्या रहेगा

बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी किया था। टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी। इसके बाद पहला वनडे 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 22 जुलाई को, दूसरा 24 जुलाई को और आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा

द्रविड़ ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 52.31 की औसत से 13,288 रन हैं। हालांकि वनडे में उन्होंने 39.17 की औसत से 10,889 रन बनाए। उनके नाम सिर्फ 1 टी20 में 31 रन हैं। इसके अलावा द्रविड़ ने 89 आईपीएल मैच भी खेले। इसमें उन्होंने 28.23 की औसत से 2174 रन बनाए। द्रविड़ को उनके मजबूत डिफेंस के लिए वॉल के नाम से भी जाना जाता है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com