Shane Warne Death: शेन वॉर्न ने रिसॉर्ट में की थी मसाज की बुकिंग, सीसीटीवी में दिखीं चार मसाज गर्ल्स

Shane Warne Death: जिस रिसॉर्ट में शेन वॉर्न थाईलैंड में रह रहे थे उसके सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के हाथ लगे हैं, उसमें कुछ महिलाएं दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि ये चार थाई महिलाएं शेन वॉर्न और उनके दोस्तों की मसाज करने के लिए रिसॉर्ट में पहुंची थी, लेकिन...
Shane Warne Death: शेन वॉर्न ने रिसॉर्ट में की थी मसाज की बुकिंग, सीसीटीवी में दिखीं चार मसाज गर्ल्स

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर (Shane Warne) शेन वार्न (Shane Warne Death) की मौत के बाद अब पीएम रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी मौत स्वाभाविक हुई है और इसमें किसी तरह की संदिग्धता नहीं है। इस बीच अब विभिन्न तरह की बातें सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार जिस रिसॉर्ट में शेन वॉर्न थाईलैंड में रह रहे थे उसके सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के हाथ लगे हैं, उसमें कुछ महिलाएं दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि ये चार थाई महिलाएं शेन वॉर्न और उनके दोस्तों की मसाज करने के लिए रिसॉर्ट में पहुंची थी, लेकिन तब तक शेन वॉर्न की मौत की खबर फैल चुकी थी।
मसाज गर्ल के अनुसार शेन वॉर्न ने नहीं दिया था कोई​ रिप्लाई
महिला के मुताबिक जब वो शेन वॉर्न के कमरे गेट को नॉक किया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद महिला ने अपने बॉस को मैसेज कर बताया कि शेन वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इसके बाद ही शेन वॉर्न की मौत का मामला सामने आया था और जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने कमरा खोला था।
Dailymail.co.uk की रिपोर्ट की मानें तो शेन वॉर्न को एक महिला को पैरों की मसाज देनी थी, लेकिन जब महिला ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। गौरतलब है कि शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड के सामुजान विला में हुआ था, यहां वे वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचे थे।

विला के इसी कमरे में हुई थी शेन वॉर्न की मौत (फोटो: डेलीमेल)

दोस्तों को शेन वॉर्न वहां बेहोशी की हालत में पड़े मिले, इसके बाद वहां एंबुलेंस बुलाई गई थी। जानकारी के अनुसार एंबुलैंस के पहुचने तक दोस्तों ने शेन वॉर्न को सीपीआर दिया, जब एंबुलेंस आई तो उनको अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिलाओं के अनुसार उन्हें शेन वॉर्न और उनके दोस्तों के ग्रुप को मसाज देने के लिए बुक किया गया था, लेकिन वार्न अपने कमरे से बाहर नहीं निकले।

थाईलैंड पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में चार महिलाएं रिसॉर्ट में जाती हुई दिखी हैं। बताया जा रहा है कि शेन वॉर्न का शव मिलने से कुछ मिनट पहले ही महिलाएं दिखी थीं। इन चारों में से एक महिला के मुताबिक पांच बजे की उसकी बुकिंग हुई थी, जिसमें उसे मसाज, पेडिक्योर और नाखूनों के ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था।

बता दें कि 52 साल के शेन वॉर्न अपने दोस्तों के साथ हॉलिडे मनाने थाईलैंड गए हुए थे। छुट्टियों के दूसरे दिन शेन वॉर्न के निधन की खबर आई, जिसके बाद से खेल जगत में मायूसी छा गई।
महिलाओं ने वॉर्न को देखा था आखिरी बार जिंदा
डेलीमेल के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे रिसॉर्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मसाज के लिए आई चार में से दो महिलाएं शेन वॉर्न के कमरे में भी गई थीं। पुलिस का मानना ​​है कि ये वही दो महिलाएं हैं जिन्होंने शेन वॉर्न को आखिरी बार रूम में जिंदा देखा था।
शेन वॉर्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक शाम करीब 5.15 बजे शेन वॉर्न की मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वहीं कमरे में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे यह संकेत मिले कि शेन वार्न की मौत में कुछ गड़बड़ थी। शेन वार्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी ये संकेत मिले हैं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी और कोई सदिग्धता नहीं थी।
थाईलैंड पुलिस के चीफ ने सीसीटीवी फुटेज के बाद कहा है कि शेन वॉर्न ने महिलाओं को मसाज के लिए बुलाया था, लेकिन इन महिलाओं का उनकी मौत से कोई लेना-देना नहीं था। पुलिस ने पहले एक बयान में कहा था कि शेन वार्न के कमरे से खून के धब्बे भी मिले हैं, जो सीपीआर देने के कारण आए थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com