मुंबई में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच के टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत ने न्यूजीलैंड को महज 43 मिनट में समेत कर टी-२० विश्वकप का बदला लिया। इसके साथ ही भारत ने 372 रनों के रिकॉर्ड अंतर के साथ न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। 540 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम महज 167 रन पर ढेर हो गयी। भारत ने पानी पहली पारी में 325 रन बनाये थे , जिसके जवाब में न्यूजीलैंड मात्र 67 रन बना कर ढेर हो गयी थी। अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 276 रन पर पारी घोषित कर दी थी।
चौथे दिन 140/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 27 रन जोड़कर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के आखिरी 5 विकेट महज 5 रन के अंदर गिरे। हेनरी निकोल्स ने 44 रन का योगदान दिया। चौथे दिन भारत के लिए जयंत यादव ने चार विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी विकेट लेकर टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई. रनों के मामले में यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है और पिछला रिकॉर्ड 337 रन (दक्षिण अफ्रीका, 2015) का था। यह भारत की भारत में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण 2021 से 2023 तक चलेगा । इसकी शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से हुई । सभी टीमों को कुल 6 -6 सीरीज खेलनी होगी । जिसमें से 3 सीरीज अपने देश और 3 सीरीज विदेशी धरती पर खेलने होंगे।
भारतीय टीम के महान स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है । अश्विन अब भारत में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 22.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन के अब भारत में 300 विकेट हो गए हैं।
अश्विन के नाम अब 49 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 300 टेस्ट विकेट हैं। अश्विन से पहले ये कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले ने किया था. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं और इसमें से उन्होंने भारत में 350 विकेट लिए हैं। कुंबले ने ये 350 विकेट सिर्फ 63 टेस्ट मैचों में लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने कुल 417 टेस्ट विकेट लिए हैं और इसमें से उन्होंने केवल भारत में 265 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन अब घर में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (493 टेस्ट विकेट), जेम्स एंडरसन (402 टेस्ट विकेट), अनिल कुंबले (350 टेस्ट विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (341 टेस्ट विकेट) और शेन वार्न (319 विकेट) ने यह कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में अश्विन का नाम भी शामिल हो गया है |
Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube