खराब फॉर्म के चलते Eoin Morgan ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कई बड़े रिकॉर्ड है इनके नाम

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को प्रेस रिलीज़ के जरिये उन्होंने ये फैसला सुनाया।
खराब फॉर्म के चलते Eoin Morgan ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कई बड़े रिकॉर्ड है इनके नाम
image credit - amar ujala

डेस्क से मोहित सिंघल की रिपोर्ट-

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को प्रेस रिलीज़ के जरिये उन्होंने ये फैसला सुनाया। वे पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे व ख़राब फिटनेस भी उनके लिए चिंता का सबब बनती जा रही थी।

नीदरलैंड के खिलाफ खेली गयी हालिया सीरीज में मॉर्गन के नाम 2 मैचों 0 स्कोर थे। इसी कारण उन्होंने ये फैसला लिया ताकि जो टीम में उनकी जगह अपना योगदान दे सकते है उन्हें मौका मिले ।

2006 में की थी खेल की शुरूआत

मॉर्गन ने वर्ष 2006 में आयरलैंड से खेलना शुरू किया था क्यूंकि उनका जन्म आयरलैंड के डबलिन शहर में ही हुआ था। बाद में उन्होंने इंग्लैंड की और रूख किया। 2009 में उन्होंन इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू किया और वर्ष 2010 में बतौर खिलाडी टी-20 विश्व कप जीता।

वे काफी शातिर दिमाग के थे इसी कारण 2014 में Alastair कुक के बाद उनको इंग्लैंड की वन डे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि 2015 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथो हारने के बाद इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया।

image credit - AFP

बेस्ट इंग्लैंड टीम का किया चुनाव

इसके बाद उन्होंने पूरी इंग्लैंड क्रिकेट को बदला दिया व टीम में हिटर्स को शामिल किया जो आते ही बड़े शॉट्स लगा सके। उन्होंने स्टोक्स, बटलर, बेयरस्टो, रॉय जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जिसकी बदौलत इंग्लैंड लगातार 300+ स्कोर कर रहे थे। ये टीम चार साल बाद वर्ल्ड कप 2019 की विजेता बन गयी और इसका श्रेय मॉर्गन की सोच को जाता है।

इंग्लैंड ने मॉर्गन की कप्तानी में जीते 116 मैच

मॉर्गन ने 126 एकदिवसीय मुक़ाबले और 72 टी-20 मुकाबलों में इंग्लैंड की कप्तानी की और उनमे से 116 मैचों में जीत भी हासिल की जो की एक रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में टीम 2016 टी-20 विश्व कप के फाइनल व 2021 विश्व कप के सेमीफइनल तक पहुंची।

मॉर्गन के नाम है कई बड़े रिकॉर्ड

इयोन मॉर्गन ने अपने बल्ले से भी बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है। विश्वकप 2019 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 17 छक्कों की मदद से 147 की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस के साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने एकदिवसीय में 248 मैचों में 7,701 रन बनाये वही सबसे छोटे प्रारूप में 115 मैच खेलकर 2458 रन बनाये। वे इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा मैच खेलने और रन बनाने वाले खिलाडी है।

खराब फॉर्म के चलते Eoin Morgan ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कई बड़े रिकॉर्ड है इनके नाम
टीम इंडिया के पास 15 साल बाद इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड से 1 जुलाई से महामुकाबला, ये 5 खिलाड़ी बन सकते हमारे सपने में रोड़ा

मॉर्गन ने जताया सभी का आभार

सन्यास लेने के बाद मॉर्गन ने सबको आभार जताते हुए कहा की, "जिन्होंने भी मेरे इस खूबसूरत सफर में मेरा साथ दिया है मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हु। मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी और उन सभी लोगो को जिन्होंने मुझे चाहा है, जिन्होंने मेरा साथ दिया है हर अच्छे बुरे वक़्त में उन सबको धन्यवाद् कहना चाहता हु। आप सबके बिना यह अद्भुत सफर कभी पूरा नहीं हो पता।

मैं मेरे सभी कोच, खिलाडियों और सभी लोगो को जिन्होंने मेरी हर सफलता हासिल करने में मदद की उनको भी शुक्रिया कहना चाहता हु। मुझे हमेशा गर्व रहेगा जो भी मैंने बतौर खिलाडी या कप्तान हासिल किया है लेकिन उससे कही ज्यादा मैं उन पलों को याद करूँगा जो मैंने बिताये कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगो के साथ।

इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी अद्भुत करियर की बधाई

इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने मॉर्गन को अपने अद्भुत करियर के लिए बधाई दी व इंग्लैंड क्रिकेट को इतना सब कुछ देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा जितना योगदान मॉर्गन ने बतौर कप्तान टीम को दिया है उतना शायद ही कोई कर सकता है ।

बता दें कि , मॉर्गन घरेलु क्रिकेट खेलते रहेंगे व इस साल "दी हंड्रेड" के दूसरे सीजन में लंदन स्पिरिट्स की कप्तानी करेंगे।

खराब फॉर्म के चलते Eoin Morgan ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कई बड़े रिकॉर्ड है इनके नाम
नेपोटिज्म पर नया बवाल, ईशा गुप्ता ने कहा- काश में स्टार किड होती

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com