ICC World Cup 2019 : बेटी के निधन के कारण स्वदेश लौटेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली

इंग्लैंड के हाथों पांचवें मैच में पाकिस्तान टीम को 54 रनों से हार मिली थी और आसिफ ने इस मैच में 22 रन बनाए थे।
Pakistan batsman Asif Ali plays a shot during the one day international (ODI) Asia Cup cricket match between Pakistan and India at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on September 23, 2018. (Photo by ISHARA S.  KODIKARA / AFP)        (Photo credit should read ISHARA S.  KODIKARA/AFP/Getty Images)
Pakistan batsman Asif Ali plays a shot during the one day international (ODI) Asia Cup cricket match between Pakistan and India at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on September 23, 2018. (Photo by ISHARA S. KODIKARA / AFP) (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
Updated on

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अपनी दो साल की बेटी के निधन की वजह से पाकिस्तान लौटेंगे। आसिफ की बेटी नूर फातिमा को कैंसर था और उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।

नूर को स्टेज फोर का कैंसर था। आसिफ ने कुछ समय पहले ट्वीट कर फैंस से अपनी बेटी के लिए दुआ करने की गुजारिश की थी। आसिफ को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए टीम में दो बदलाव कर मोहम्मद आमिर और आसिफ अली को टीम में शामिल किया था।

World Cup 2019 : गेल-सैमुअल्स के नाम वर्ल्ड कप का यह खास रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

आसिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड के हाथों पांचवें मैच में पाकिस्तान टीम को 54 रनों से हार मिली थी और आसिफ ने इस मैच में 22 रन बनाए थे।

आसिफ ने अभी तक 16 वनडे मैचों में 31.09 की औसत से 342 रन बनाए हैं। आसिफ पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से खेलते हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ट्वीट के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी दी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com