टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में क्लीन बोल्ड कर इतिहास रच दिया है। शिखर धवन उसी के घर में विंडीज को हरा कर क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए है। ऐसे में ड्रेसिंग रूम के अंदर उत्सव का माहौल होना स्वाभाविक था।
मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम यहां युवा टीम के तौर पर आए है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज तो खेली थी, लेकिन विंडीज में नहीं खेले।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि युवा टीम होने के बावजूद आपने जो खेल दिखाया है। कई कड़े मुकाबले जीते। इन्हीं सब के दम पर इस युवा टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सच कहूं तो शिखर धवन ने भी बहुत अच्छा काम किया है। बहुत अच्छी कप्तानी की। इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया था।
इसके बाद कप्तान धवन ने कहा, 'खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों प्लेटफॉर्म में शानदार खेल दिखाया है। सीरीज से पहले हमने जो भी बात की उसका नतीजा शानदार रहा। आप युवा खिलाड़ी है और भविष्य में बहुत कुछ हासिल करेंगे। आप जिस तरह से खेल रहे है, आप बहुत आगे तक जाएंगे।
इसके बाद धवन ने सभी को खड़े होकर साथ आने को कहा। इसके बाद धवन ने नारे लगाते हुए पूछा- हम कौन है? इस पर कोच और स्टाफ समेत खिलाड़ियों ने कहा- चैंपियन।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। लेकिन जब बारिश के कारण पारी को वहीं खत्म करना पड़ा था, उस दौरान शुभमन गिल 98 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश के कारण खेल खत्म करने की वजह से वह शतक से चूक गए।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन उनके बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते रहे। नतीजतन पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग कुछ समय तक ही विकेट पर टिक रहे। किंग और पूरन ने 42-42 रन की पारी खेली। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।