IPL 2022: आज SRH और RR होंगी आमने-सामने, किसका पलड़ा होगा भारी?

IPL 2022 RR Vs SRH: राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सेमसन और सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन करते नज़र आएंगे। नीलामी से पहले दोनों ही टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की दिखाई दे सकती है।
IPL 2022: आज SRH और RR होंगी आमने-सामने, किसका पलड़ा होगा भारी?

IPL 2022 सीज़न का पांचवा मुकाबला (IPL 2022 RR Vs SRH) मंगलवार को सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA )स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सेमसन और सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन करते नज़र आएंगे। नीलामी से पहले दोनों ही टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की दिखाई दे सकती है। इस बार SRH ने मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और RR ने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी पर भी काम किया है।

बराबरी की होगी टक्कर
SRH और RR के (IPL 2022 RR Vs SRH) बीच टक्कर बराबरी की होने वाली है। अब तक आईपीएल में SRH और RR ने एक दूसरे के खिलाफ 15 बार मैच खेला है। इसमें 8 बार हैदराबाद ने बाजी मारी और राजस्थान ने 7 बार जीत हासिल की। एक तरफ जहाँ हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा 201 रन बनाये थे, तो वही दूसरी तरफ राजस्थान ने भी हैदराबाद के खिलाफ 220 का स्कोर रखा था। राजस्थान के सामने हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 127 है तो, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने एक पारी में सबसे कम 102 रन बनाए हैं।
RR की बल्लेबाज़ी मजबूत पर फिनिशर की है कमी
राजस्थान (IPL 2022 RR Vs SRH) की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत है। टीम के पास सैमसन और बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, करुण नायर, रैसी वान डेर डूसेन और रियान पराग जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ है। कुमार संगाकारा जैसे बल्लेबाज़ का होना टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा इसकी स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूती काफी अच्छी है। टीम के पास युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और केसी करियप्पा जैसे स्पिनर्स मौजूद है। दूसरी तरफ टीम में फिनिशर की कमी इनके प्रदर्शन पर सवाल खड़ा कर सकता है।
SRH गेंदबाज़ी से बना सकता है दबाव
(IPL 2022 RR Vs SRH) SRH टीम की गेंदबाज़ी RR के बल्लेबाज़ों पर दबाव बना सकती है। टीम में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को येन्सन, श्रेयस गोपाल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे कमाल के गेंदबाज़ शामिल है। SRH को इस बार जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और डेविड वार्नर के न होने की कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि विलियम्सन के अलावा यही खिलाडी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे। हालाँकि टीम को हुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम जैसे बेहतरीन बल्लेबाजो से भी उम्मीद रहेगी।

SRH के संभावित प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।

RR के संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

IPL 2022: आज SRH और RR होंगी आमने-सामने, किसका पलड़ा होगा भारी?
New MCC Laws: कैच आउट होने पर नया बैट्समेन ही खेलेगा पहली गेंद, मॉकडिंग का तरीका भी रन आउट में शामिल, आखिर हैं क्या ये नए नियम?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com