धोनी को सातवें नंबर पर भेजने पर कोच रवि शास्त्री ने दी सफाई

शास्त्री ने कहा कि धोनी को सातवें नं पर बल्लेबाजी का फैसला पूरी टीम का था..
धोनी को सातवें नंबर पर भेजने पर कोच रवि शास्त्री ने दी सफाई
Updated on

लंदन – न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को 7 वें नंबर पर भेजने पर विवाद जारी है। इस पर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी टीम का फैसला था। सभी इस निर्णय के साथ थे।

शास्त्री ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि उन्हें 7 नंबर पर भेजने का फैसला साधारण था। दूसरी बात यह कि क्या आप चाहते थे कि धोनी जल्दी जाएं और आउट होकर वापस चले जाएं। इससे लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाती।'

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, 'हमें धोनी के अनुभव की जरुरत बाद में थी। वे ऑलटाइम बेहतरीन फीनिशर हैं। उन्हें पहले उतारना एक अपराध होता। पूरी टीम इस निर्णय पर एकजुट थी।' शास्त्री से पहले कोहली ने कहा था कि 45 मिनट के खराब खेल ने हमें बाहर कर दिया।

मध्यक्रम में बेहतर बल्लेबाज की कमी को शास्त्री ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज की जरुरत है। टीम इंडिया को इसकी कमी खली। हालांकि, अब यह मामला अब भविष्य का है, क्योंकि हम वर्ल्ड कप में इस नंबर पर कुछ नहीं कर सके। राहुल पहले यहां थे, लेकिन धवन चोटिल हो गए। उसके बाद विजय शंकर का चोटिल होना बड़ा झटका था। हम इसे संभाल नहीं पाए।'

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com