नई दिल्ली – 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्वकप से पहले भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी कौन करेगा इसे लेकर टीम मैनेजमेंट अभी तक नाम तय नहीं कर पाया है, इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरफ से प्रतिक्रिया आयी है उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को इस विश्व कप में नंबर पांच पर ही खेलना चाहिए।
इससे पहले रोहितशर्मा ने कहा था कि विश्वकप में नंबर चार परबल्लेबाजी के लिए धोनी को मौका मिलना चाहिए। रोहित शर्मा की इसी बात का जवाब सचिन तेंदुलकर ने देते हुए कहा कि धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजीके लिए अभी की परिस्थितियों में सबसे अच्छे खिलाडी है। । हालाकि सचिन ने कहा कि यहउनके निजी विचार है, कि उनके बल्लेबाजी क्रम के साथ छेड़-छाड़ नहीं करनीचाहिए
सचिन ने कहा किविश्वकप में टीम का कांबिनेशन क्या होगा वह नहीं जानते, इसके बारे में मुझे पता नहीं है, लेकिन अगर टीम में ओपनर केतौर पर रोहित शर्मा व शिखर धवन हैं तीसरे नंबर पर विराट कोहली होने चाहिए। चौथे नंबरके बारे में मैं कह नहीं सकता लेकिन पाचवें नंबर पर धोनी से ही बल्लेबाजी करवानी चाहिए।छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को ही आना चाहिए।
यह पूछे जाने परकि आपकी नजर में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं तो सचिन ने कहा कि भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचना चाहिए। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तानमें से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।