श्रीलंकाई क्रिकेटर पर 8 साल का बैन, भारत के खिलाफ ही खेला था पहला और आखिरी मुकाबला

क्रिकेट में भ्रष्टाचार से लगने वाले बैन का एक और नया मामला सामने आया है। इस बार बैन लगा है श्रीलंका के एक क्रिकेटर पर। 40 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 16 साल पहले भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
श्रीलंकाई क्रिकेटर पर 8 साल का बैन, भारत के खिलाफ ही खेला था पहला और आखिरी मुकाबला

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर 8 साल का बैन : क्रिकेट में भ्रष्टाचार से लगने वाले बैन का एक और नया मामला सामने आया है।

इस बार बैन लगा है श्रीलंका के एक क्रिकेटर पर।

40 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 16 साल पहले भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

लेकिन अब वो भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है, जिस वजह से क्रिकेट की सर्वोच्च कमान ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें 8 साल के लिए बैन लगा दिया है।

बैन होने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर का नाम दिलहारा लोकुहेटिगे है।

8 साल का बैन भ्रष्टाचार के 3 नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया

श्रीलंकाई क्रिकेटर को 8 साल का बैन : श्रीलंका के लिए दिलहारा लोकुहेटिगे इंटरनेशनल पिच पर 9 वनडे और 2 T20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।

सूत्रों की मानें तो उन पर 8 साल का बैन भ्रष्टाचार के 3 नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।

ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने 40 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4 और अनुच्छेद 2.4.4 के तहत दोषी पाया है

भारत के खिलाफ ही खेला था पहला और आखिरी इंटरनेशनल मैच

श्रीलंका के लिए खेले 11 व्हाइट बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में दिलहारा लोकुहेटिगे ने 101 रन बनाए हैं

और 8 विकेट चटकाए हैं। साल 2005 में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले

श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के ही खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में वनडे खेला था।

जबकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उन्होंने आखिरी मैच फरवरी 2016 में मूर्स स्पोर्ट्स क्लब पर फर्स्ट क्लास मैच के तौर पर खेला।

इससे पहले भी भ्रष्टाचार से बैन झेल चुके है श्रीलंकाई खिलाड़ी 

दिलहारा लोकुहेटिगे भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं।

इनसे पहले जोएसा, जयानंद वार्नावीरा और सबसे बड़ा नाम सनथ जयसूर्या का भी शामिल है,

जिन्हें 2 साल के लिए बैन भी किया था।

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो अभी हाल ही में जिम्बाब्वे के पूर्व हीथ स्ट्रिक पर भी ICC ने 8 साल का बैन लगाया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com