उत्तरप्रदेश चुनाव; जयपुर पहुंचते ही अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसे कड़े तंज

जयपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश का भव्य स्वागत किया गया. सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाए.
उत्तरप्रदेश चुनाव; जयपुर पहुंचते ही अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसे कड़े तंज
Updated on

उत्तरप्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक है और राजनितिक बयान बाजी और दौरे भी अब शुरू हो चुके है। वही बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में तैयारियां और तेज कर दी है गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा रहा है और बीजेपी पार्टी की कई बड़ी चुनावी मुद्दों पर मंथन हो रहा है। गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. यादव जयपुर (Akhilesh Jaipur) में एक शादी समारोह में शिरकत होने पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश का भव्य स्वागत किया गया. सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाए.

सलमान खुर्शीद की किताब के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली.

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Jaipur) ने ओवैसी के अंगूठा छाप बयान पर निशाना साधा है. एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि, मेरी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान से हुई है.

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जहां उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को 400 सीटें भी हरा सकती है. वहीं बेरोजगारी, महंगाई और किसानों जैसे कई बड़े मुद्दे है. हालांकि सलमान खुर्शीद की किताब के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली.

वही अखिलेश यादव ने मोदी पर तंज कस्ते हुए कहा की इस बार का चुनाव आम आदमी का चुनाव है और जिस तरह से आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है और किसानो की आय नहीं बढ़ना और कृषि कानूनों को थोपना यह सब केंद्र की मन मानी है

बता दें कि चौमू के हाड़ोता गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अपनी धर्म बहन वंदना यादव की पुत्री के विवाह पर भात की रस्म अदा करने के लिए आए है.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com