पुणे में इमारत गिरने से बिहार के 5 मजदूरों की मौत, सीएम नीतीश ने 2-2 लाख़ के मुआवज़े का किया ऐलान

पुणे के एक मॉल में निर्माणाधीन इमारत के गिरने के कारण बिहार के पांच मजदूर उसमें दबकर मर गए. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने सभी परिवारों को 2 लाख रुपए का ऐलान किया है.
पुणे में इमारत गिरने से बिहार के 5 मजदूरों की मौत, सीएम नीतीश ने 2-2 लाख़ के मुआवज़े का किया ऐलान
Updated on

पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुणे के एक मॉल में शुक्रवार को बनने वाली इमारत के गिरने से बिहार के रहने वाले पांच मज़दूरों की मौत हो गई. इसके बाद मज़दूरों के परिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हर परिवार को 2 रुपये का मुआवज़ा देने का निर्णय लिया गया साथ ही घायलों को पचास हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है.

इस हादसे के बाद शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के पुणे के मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुआ हादसा दुःखद. हादसे में बिहार के कटिहार के पांच मज़दूरों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है, शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है."

और आगे लिखते है,"हादसे में मृत बिहार के मज़दूरों के परिवार को सीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान तथा हादसे में घायल बिहार के लोगों को 50-50 हज़ार रुपये दिया जाएगा."

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com