Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर; 14 की मौत, 4 दर्जन से अधिक गंभीर

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब दुखांतिकाएं आम बात है। इस बार मोतिहारी में जहरीली शराब ने हाहाकार मचा दिया है। पढ़ें Since Independence की यह रिपोर्ट।
Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर; 14 की मौत, 4 दर्जन से अधिक गंभीर

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने हाहाकार मचा दिया है। इस बार मौत ने यह तांडव बिहार के मोतिहारी जिले में मचाया है। जिले के विभिन्न गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी के जहरीली शराब पीने की आशंका है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब पीने के मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के तुरकौलिया में 4, सुगौली में 5, पहाड़पुर में 2 और हरसिद्धि में 3 लोगों की जान संदिग्ध परिस्थितियों में गई है।

बता दें बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, इसके बावजूद प्रदेश में खुलेआम शराब बेचने और जहरीली शराब पीने से आए दिन मौत होती रहती है। बिहार में इस समय नीतीश कुमार की सरकार है, जिसका राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन है। नीतीश कुमार ने ही बिहार में शराबबंदी लागू की थी।

जिले के कई इलाकों में जहरीली शराब का कहर

बताया गया है कि शुक्रवार शाम अचानक से पहली घटना तुरकौलिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई। यहां चार लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ दिया। उधर, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मुशहर टोली में दो जनों की मौत हुई है। सुगौली थाना क्षेत्र के गीधा में चार की मौत और कौवाहा के एक जने की मौत छतौनी के निजी अस्पताल में हो गई। वहीं, इसी थाना क्षेत्र के बड़ेया में एक और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई मुशहर टोली में तीन लोगों की मौत की सूचना है।

बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। इसी तरह सुगौली, पहाड़पुर व हरसिद्धि के बीमार लोगों की चिकित्सा मोतिहारी के निजी अस्पतालों के अलावा पड़ोसी जिला बेतिया के भी निजी अस्पतालों में चल रहा है। अभी चार दर्जन से अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं।

डीएम ने प्रभावित इलाकों में भेजी मेडिकल टीम

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के जिलाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि लोगों के मौत की सूचना मिली है। जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है। बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम बीमार लोगों के बारे पता लगा रही है। जिले में शराब की सूचना पर छापेमारी चल रही है।

Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर; 14 की मौत, 4 दर्जन से अधिक गंभीर
बिहार में छह और लोगों की जहरीली शराब से मौत, तीन दिनों में गई 33 लोगों की जान
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com