
Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बुधवार को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । 120 KM/H स्पीड में दौड़ रही ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से गुवाहाटी के कामाख्या जा रही थी। ट्रेन में अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास कई बोगियां पटरी से उतर गयीं।
इस हादसे में 4 लोगो की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं, इनमे से 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी लगायी जा रही है।