जेएनयू में हुई घटना के विरोध में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का धरना…

सोशल मीडिया पर ट्रैंड हुए डायरेक्टर अनुराग कश्यप
जेएनयू में हुई घटना के विरोध में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का धरना…

न्यूज – दिल्ली के जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों को जमकर पीटा । यह घटना रविवार की है । इन नकाबपोशों में कुछ लड़कियां भी शामिल थीं । इस हिंसा में करीब 26 से ज्यादा छात्र घायल हो गए जिन्हें फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घायलों में महिला शिक्षक भी थीं।

बताया जा रहा है कि नकाब पहने 40 से 50 युवकों की भीड़ कैंपस में पहुंची और हॉस्टल में घुसकर हमला किया। जेएनयू में हुए इस हमले के बाद बॉलीवुड सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा, राहुल बोस, जोया अख्तर, गौहर खान, रीमा कागती, अली फजल जैसे कई सितारों ने मुंबई के कार्टर रोड क्षेत्र में कई बॉलीवुड आर्टिस्ट्स के साथ प्रोटेस्ट किया।

इन सभी सितारों ने खार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से लिखित में कहा था कि कार्टर रोड प्रोमेनाड में रात 8 से 10 बजे तक 150 आर्टिस्ट्स के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारे जेएनयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया और देश के बाकी विश्वविद्यालयों के समर्थन में प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।

उनके आगे डायरेक्टर जोया अख्तर और रीमा कागती भी बैठी हैं। इस प्रोटेस्ट में कई स्टार्स ने अपनी बात रखी और म्यूजिक और पोएट्री के साथ ये प्रोटेस्ट खत्म हुआ। इस मामले में सोशल मीडिया पर वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और सोनम कपूर जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com