जेल में बीमार कैदी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिवार को देनी पडी रिश्वत

मध्य प्रदेश जेल विभाग है तो मुमकिन है
जेल में बीमार कैदी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिवार को देनी पडी रिश्वत
Updated on

न्यूज – मध्य प्रदेश जेल  विभाग में बंदी बीमार हुआ तो अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परिजनों को देनी पड़ी 30,000 कि रिश्वत, रिश्वत में एक रुपया भी कम नहीं होगा

Image Credit – BANews
Image Credit – BANews

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश बनाना चाहते हैं वही पूरा जेल विभाग मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा साबित करने में जुट गया है मध्य प्रदेश जेल विभाग में बीमार कैदी को अस्पताल मैं भर्ती कराने के नाम पर  लिए 30,000 कि रिश्वत जेल विभाग के अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल यह जेल विभाग में इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कई वर्षों से जेल विभाग के  प्रहरियों के एवं अधिकारियों के तबादले ही नहीं हुए हैं वहां सब अब उन जेलो में जमे बैठे हैं महानिर्देशक जेल एवं मुख्य सचिव भी जेल विभाग की कोई भी जानकारी देने में बेबस एवं असमर्थ है  जेल मुख्यालय उनके विभाग के महानिर्देशक  द्वारा आईं जी, डीआईजी की इंस्पेक्शन रिपोर्ट देने में भी असमर्थ एवं बेबस है

यह सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मुमकिन है की मुख्यमंत्री को पता ही नहीं जेल विभाग में क्या हो रहा है, यह सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मुमकिन है की मुख्यमंत्री को पता ही नहीं जेल विभाग में बहुत से अधिकारियों के बीते कई वर्षों से तबादले नहीं हुए, यह सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मुमकिन है की मुख्यमंत्री को पता ही नहीं की मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगार है और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के युवाओं को नौकरी देने में जुटे हैं, यह सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मुमकिन है की मुख्यमंत्री को पता ही नहीं की अस्थाई का अनुबंध कभी भी सरकार निरस्त कर सकती है और किसी अन्य व्यक्ति को नौकरी दे सकती है, यह सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मुमकिन है कि मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि उनके जेल विभाग का सुपरिटेंडेंट 10वीं 12वीं पास अस्थाई है

मध्य प्रदेश जेल विभाग कम रहस्यमई दुनिया ज्यादा है । मध्य प्रदेश जेल विभाग में घोटालों की लंबी कतार है इसीलिए जेल विभाग कोई भी जानकारी देने से घबराता है एवं जानकारी देने में असमर्थ और बेबस है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com