इंदौर में केंद्रीय टीम का दौरा, हॉटस्पॉट इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश

हॉटस्पॉट के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश ताकि नए क्षेत्रों में संक्रमण ना हो
इंदौर में केंद्रीय टीम का दौरा, हॉटस्पॉट इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश

न्यूज – भारत सरकार द्वारा गठित केंद्रीय दल आईएमसीटी के टीम लीडर अतिरिक्त सचिव  अभिलक्ष लिखी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों  के लिए तैनात किए गए इंसिडेंट कमांडरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की ।

इस अवसर पर संभागायुक्त  आकाश त्रिपाठी, आईजी  विवेक शर्मा कलेक्टर  मनीष सिंह, दल के अन्य सदस्य गण , चिकित्सा अनुसंधान विशेषज्ञ,  इंसीडेंट कमांडर गण व अन्य अधिकारी  मौजूद थे ।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त सचिव भारत सरकार  अभिलक्ष लिखी ने इंसीडेंट कमांडरों को  हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्वे , स्क्रीनिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेंपलिंग, टेस्टिंग से लेकर कोरोना मरीजों के संस्थागत क्वॉरेंटाइन तक की संपूर्ण व्यवस्थाओं के प्रबंधन पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंसीडेंट कमांडर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्वे , स्क्रीनिंग व  कांटेक्ट ट्रेसिंग की बारीकी से मॉनिटरिंग करें तथा सुनिश्चित करें सभी कार्य तत्परता से पूर्ण हो । हर कार्य की बेहतर प्लानिंग करें तथा उनका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करें।

सर्वे व स्क्रीनिंग के दौरान जिन व्यक्तियों में सर्दी, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, बुखार आदि जैसे लक्षण पाए जाएं  तो उनके सैंपल लेकर समय से लैब में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो । यह भी देखें कि लैब में टेस्टिंग में देरी ना हो तथा रिपोर्ट समय से प्राप्त हो जाएं । जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होती है उनकी संस्थागत क्वॉरेंटाइन की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित हो जाए। अतिरिक्त सचिव श्री लिखी ने कहा कि इंसीडेंट कमांडर उक्त सभी कार्यों का संपूर्ण प्रबंधन सुनिश्चित कराएंगे । साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए गठित विभिन्न प्रकार  की टीमों के  कार्यों का सुपर विजन भी सुनिश्चित करेंगे।

अतिरिक्त सचिव श्री  लिखी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के  कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में हर स्तर पर सतर्कता बरतना जरूरी है । कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी आने पर भी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के प्रति अपनी सजगता व सतर्कता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देना है बल्कि और सजग और सतर्क होकर कार्य करना है ताकि भविष्य में आगे और नए क्षेत्रों में संक्रमण ना बढ़े। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट एरिया से बाहर के क्षेत्रों में अर्थात जो क्षेत्र कोरोना  संक्रमण से प्रभावित  नहीं है उन क्षेत्रों में भी प्रशासन के अधिकारियों को विशेष रुप से सजगता व सतर्कता बरतनी होगी तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूर्णतः पालन कराना होगा ताकि आगे  उन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ना हो और हॉटस्पॉट्स जैसी स्थिति ना बने।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 24 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com