
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में बीते दिनों दो समुदायों के बीच हुए विवाद में एक हिंदू युवक को मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस हिंसक झड़प में 22 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई।
मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक भुवनेश्वर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसकी मां उसे बचाने के लिए चीख रही है। आरोप है कि घटना स्थल पर पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिस वजह से युवक को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और युवक ने दम तोड़ दिया। मामला ग्राम बीरनपुर थाना क्षेत्र का है और घटना 8 अप्रैल की बताई जा रही है। Video में सुनें बिलखती मां का दर्द...