Controversial statement of Mallikarjun Kharge: छत्तीसगढ़ की जांजगीर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव और राम को लेकर विवादित बयान दे दिया। जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खड़गे पर पलटवार किया है।
दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के पक्ष में जनसभा कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपने ही उनका का नाम तक याद नहीं था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2 बार अपने डहरिया से उनका नाम पूछा, तब जाकर वह उनका पूरा नाम ले पाए।
खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा कि इनका भी नाम शिव है, ये बराबर में राम का मुकाबला कर सकते हैं, क्योंकि ये शिव हैं, मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है यानी मैं भी शिव हूँ। इस दौरान खड़गे ने ज़िक्र किया कि आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन नाम से एक ज्योतिर्लिंग भी है।
हालाँकि, इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भूल गए कि राम और शिव का मुकाबला कराने की बात कह कर उन्होंने हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। ये हिन्दुओं को बाँटने की नई नीति है।
मल्लिकार्जुन के बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि खड़गे ने आज एक बार फिर साफ़ कर दिया है की कांग्रेसी प्रभु राम को अपना शत्रु मानते हैं। उन्होंने साथ में जोड़ा कि कांग्रेसी शिव होने का दंभ भर रहे हैं, लेकिन वह जानते नहीं की शिव श्रीराम को ही अपना आराध्य मानते हैं।
विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी श्रीराम के अस्तित्व को नकार चुके हैं। राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा चुके हैं, इन्हीं मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र ने सनातन को नष्ट करने की धमकी देने वाले का समर्थन किया था। अब बची खुची कांग्रेस भी गर्त में मिल जाएगी।