Chhattisgarh News: 8 MLA के टिकट काटने पर BJP का कांग्रेस पर तंज, "काम न करने का ठीकरा विधायकों पर फोड़ा"

Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई है। दोनों ही दल एक दूसरे की सूची को लेकर हमलावर है।
Chhattisgarh News: 8 MLA के टिकट काटने पर BJP का कांग्रेस पर तंज, "काम न करने का ठीकरा विधायकों पर फोड़ा"
Updated on

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि घोटालेबाजों का समर्थन करने वालों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत 22 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है। वहीं, आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों को दिया टिकट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की सूची को लेकर कहा है, ''कांग्रेस को आठ विधायकों की टिकट काटनी पड़ी है। यह बताता है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है और उसका ठिकरा विधायकों पर फोड़ने का काम कर रहे हैं।

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों को टिकट देकर कांग्रेस ने बता दिया है कि वे भ्रष्टाचार आगे भी करना चाहेंगे। जनता तो इंतजार कर रही थी कि इन्हीं लोगों को टिकट मिले ताकि वह (जनता) उन्हें सबक सिखाए।'' साव ने कहा, ''यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं, छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है।''

हिंदू समाज की भावना को पहुंचाई जा रही ठेस

साव ने कहा, ''अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्र के पहले दिन कर अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख रही है। भिलाई दुर्ग में पार्वती माता की मूर्ति के साथ अभद्रता की गई, कवर्धा से कल (शनिवार) तीन शिवलिंग गायब हो गए और राज्य में नवरात्र के पर्व को मनाने को लेकर विभिन्न पाबंदियां लगा दी गई हैं।'' बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है और सनातन का अपमान किया जा रहा है।

सनातन विऱोधियों का होगा सफाया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज नवरात्र के पर्व पर जब माता रानी ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश किया था, तब संकल्प लेते हैं कि सनातन विरोधी लोगों का छत्तीसगढ़ से सफाया जल्द होगा. भूपेश, अकबर (मंत्री) और ढेबर (रायपुर के महापौर) की सरकार जाएगी.'' 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com