Chhattisgarh News: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल तेज, SP पर जानलेवा हमला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामला जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार से शुरू हुआ बबाल सोमवार को तेज हो गया।
Chhattisgarh News: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल तेज, SP पर जानलेवा हमला
Updated on

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर में धर्मांतरण का मामला गरमाते जा रहा है। दो समुदाय के बीच लगातार विवाद और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नए साल के पहले ही दिन नारायणपुर के एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में भी धर्मांतरण को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों समुदाय के लोगों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

लोग सड़कों पर उतरकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोमवार को सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर बंद बुलाया बुलाया। इस पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इससे पहले बीच बचाव के लिए गए एड़का थाना प्रभारी पर भी हमला किया गया। उन्हें भी गंभीर चोट आई हैं। उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है।

गौरतलब है कि नए साल के ठीक एक दिन पहले सर्व आदिवासी समाज को धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिली थी। इसको लेकर समाज के लोगों ने विरोध जताया। आरोप है कि इस दौरान धर्म विशेष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसमें कई लोग घायल हो गए।

मामले के विरोध में रैली निकाली

इस मामले में नारायणपुर जिले के अलग-अलग गांवों में बवाल हो रहा है। आदिवासी समाज के लोगों ने बाजार स्थल से इस मामले के विरोध में रैली निकाली। इसकी जानकारी मिलते ही जिला पुलिस और प्रशासन एक्शन में आया। आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद का आह्वान किया।

जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह विवाद शनिवार देर रात से शुरू हुआ। विवाद दूसरे दिन रविवार तक चला। इस दौरान दोनों समुदाय में जमकर मारपीट हुई। वहीं इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समुदाय की तरफ से लिखित में शिकायत मिलने की बात कही है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। इधर मारपीट की घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया है। इसमें भारी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए।

क्या कहना है पुलिस का

नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है। विवादित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में सर्व आदिवासी समाज और सर्व समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद की अपील की है। बंद को देखते हुए पुलिस ने जिले में चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सोमवार को बखरूपारा के साप्ताहिक बाजार में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा भीड़ इकट्ठा करने की जानकारी मिली है। नारायणपुर के कलेक्टर और एसपी ने गोर्रा गांव में स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है।

Chhattisgarh News: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल तेज, SP पर जानलेवा हमला
Corona New Variant: अब नया खतरा, XBB.1.5 वैरिएंट 120 गुना घातक, वैक्सीन भी बेअसर!
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com