Chhattisgarh: ये है मोदी राज; इधर शाह की चेतावनी, उधर सुकमा में सक्रिय 6 बड़े इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Anti Naxal Operation In Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी के ठीक बाद सुकमा में सक्रिय 6 बड़े नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
Chhattisgarh: ये है मोदी राज; इधर शाह की चेतावनी, उधर सुकमा में सक्रिय 6 बड़े इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को चेतावनी दी कि वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है और दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। अमित शाह की चेतावनी के बाद सोमवार को ही सुकमा जिले में सक्रिय 6 बड़े इनामी नक्सलियों ने आंध्र पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

इससे छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी संगठन को फिर एक बड़ा झटका लगा है। सरेंडर करने वालों में किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत इनामी नक्सली शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर हैं बीते 4 महीनों में अलग अलग मुठभेड़ों के दौरान 80 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया।

माओवादी संगठन को फिर लगा जोर का झटका

जवानों के आक्रामक मूवमेंट से नक्सलियों में दहशत का माहौल है। इसलिए अब बड़े नक्सली लीडर भी सरेंडर कर रहे हैं। बस्तर से निकलकर सुकमा में सक्रिय 6 नक्सलियों ने विशाखापट्टनम डीआईजी और एसपी के सामने सरेंडर किया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में तीन पुरुष और तीन महिला शामिल हैं। नक्सलियों की पहचान खुरम मिथिलेश उर्फ राजू, बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मडकाम सुक्की और दूडी सोनी के रूप में हुई है। सभी 6 नक्सलियों पर 19 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने रखा था।

शाह ने दी थी चेतावनी, 'सरेंडर कर दो वरना...'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को चेतावनी दी कि वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है और दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। शाह नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल थीं। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”पिछले 10 वर्षों के दौरान नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया। मोदी जी ने इस देश से नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर ला दिया।”

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com