मध्यप्रदेश न्यूज . कोरोना की दूसरी लहर में आए दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों से भी मरीज या फिर घर बैठे किस न किसी पीड़ित के परिजन आपनी आप बीती सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के माध्यम से कर रहे हैं‚ वहीं सहायता करने वाली सामजिक संस्थाएं भी सोशल मीडिया पर वीडिया के जरिए अपनी निशुल्क सेवाओं के बारे में बता रही हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के छिंदवाडा के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड से एक कोरोना पेशेंट ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में मरीज अस्पताल प्रशासन पंखे को बदलने की बात कह रहा है‚ वो कह रहा है कि कई बार अस्पताल वालों से पंखे को बदलवाने की बात कही लेकिन कोइ नहीं सुन रहा।
वीडियो मरीज कह रहा है कि कोरोना से नहीं बल्कि इस चलते हुए पंखे से डर लगता है‚ दरअसल मरीज वीडियो में चलते हुए पंखे की मौजूदा स्थिति बता रहा है‚ वीडियो में जर्जर हालत में चलते पंखे की हालत दिख रही है‚ जो चलते हुए बुरी तरह से हिल रहा है। मरीज वीडियो में कह रहा है कि अस्पताल में कोई भी उसकी नहीं बात नहीं सुन रहा है। ऐसे में मैं कोरोना की बीमारी से तो बाद में मरूंगा लेकिन इस पंखे के गिरने से जरूर मर जाउंगा। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा वहीं क्षेत्र है जहां से एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ आते हैं‚ मरीज आगे कह रहा है कि क्या करें दोस्तों क्या बदलें‚ ये पंखा बदलें‚ बैड बदलें या फिर अस्पताल बदलें या ये भी नहीं तो क्या इस सरकार को बदलें। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद ये वायरल हो गया। और यूजर्स अब इस वीडियो के एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पंखें को जैसे तैसे रिपेयर करा दिया गया। खास बात यह रही की पंखे के ठीक होते का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।