फोटो प्रतिकात्मक
फोटो प्रतिकात्मक

Conversion in Delhi: रैन बसेरा में मतांतरण का खेल, संदीप पर अब्बास बनने का दबाव, आरोपी मो. कलीम गिरफ्तार

Conversion in Delhi: बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार के एक नये खेल का पर्दाफाश किया है। यहां रेन बसेरों में हिंदुओं का मतांतरण कराने की साजिश की जा रही है।

Conversion in Delhi: दिल्ली के रैन बसेरा में मतांतरण कराने का मामला सामने आया है, जहां मोहम्मद कलीम नामक शख्स संदीप नामक युवक पर अब्बास बनने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के एक नये खेल का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली के रेन बसेरों में किस तरह से हिंदुओं का मतांतरण कराकर उन्हें मुसलमान बनाने की साजिश की जा रही है।

मदरसों के संपर्क में था आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद कलीम मटिया महल इलाके में रहता था। डीसीपी (सेंट्रल) संजय कुमार सेन ने कहा कि मतांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने शिकायत दी है। इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया गया और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी रैन बसेरे में क्यों रह रहा था इसकी भी जांच की जा रही है। उसके मोबाइल से भी संदेहास्पद सामग्री मिली है। उसकी भी तफ्तीश की जाएगी। आरोपी कुछ मदरसों के संचालकों के संपर्क में था। उसके पास से रशीद काटने वाली बुकलेट बरामद की गई है। वह कुछ मजहबी संगठनों के संपर्क में भी था। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

इस्लाम से संबंधित वीडियो दिखाता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक तुर्कमान गेट इलाके में बने एक रैन बसेरा के केयरटेकर संदीप सागर का आरोप है कि कलीम ने उन पर और रैन बसेरा में रह रहे अन्य लोगों पर मतांतरण करने का दबाव बना रहा था। कलीम, हिंदुओं के खिलाफ नफरती भाषा का भी इस्तेमाल करता था। कलीम मूल रूप से यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपी कलीम लोगों को यूट्यूब पर इस्लाम से संबंधित वीडियो दिखाता था और उन्हें हिंदू धर्म के बहिष्कार के लिए कहता था। यहां तक लोगों को इस्लाम स्वीकार करने पर शादी करवाने, एक लाख रुपए देने और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देता था।

भाजपा ने कहा, दिल्ली सरकार का है रैन बसेरा

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। हमें जानकारी मिली है कि कलीम नाम के शख्स ने संदीप का मतांतरण कर उसे अब्बास बनाने की कोशिक कर रहा था।

पता चला है कि कई और लोगों पर भी दबाव बनाया जा रहा था। आखिर उसके पीछे कौन है? यह रैन बसेरा तो दिल्ली सरकार का है ना? इसके पीछे कौन है? उनकी क्या जिम्मेदारी थी? जो सरकार खुद हिंदू धर्म विरोधी हो और लव जिहाद को संरक्षण देती हो, उससे और उमीद भी क्या कर सकते हैं?

फोटो प्रतिकात्मक
Delhi News: ‘राष्ट्रगान के लिए नहीं रुके अरविंद केजरीवाल’, घोषणा होते ही कार्यक्रम छोड़ चले गए; देखें Video

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com