दिल्ली में कोरोना विस्फोट, देश में बढ़ी चिंता

गुरुवार को दिल्ली में 1365 कोरोना मरीज मिले, जबकि संक्रमण दर 6.35 फीसदी दर्ज की गई। इस लिहाज से भले ही संक्रमण दर में कमी आई हो, लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने जाहिर तौर पर चिंता बढ़ा दी है
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलेफाइल फोटा

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है और किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को राजधानी में 5.39 फीसदी कोरोना संक्रमण दर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 30,709 कोरोना टेस्ट किए गए। ऐसे में दिल्ली में अब कोरोना के 6096 एक्टिव केस हो गए हैं। इसके साथ ही 171 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बढ़ते मामलों से बढ़ी चिंता
गुरुवार को दिल्ली में 1365 कोरोना मरीज मिले, जबकि संक्रमण दर 6.35 फीसदी दर्ज की गई। इस लिहाज से भले ही संक्रमण दर में कमी आई हो, लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने जाहिर तौर पर चिंता बढ़ा दी है।

कोरोना के मामले चरम पर होंगे?

भारत में कोरोना वायरस के नए एक्सई वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के शीर्ष अस्पतालों के डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले चरम पर होंगे, लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें कमी आने लगेगी।

रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज

पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्था इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को चौथी लहर के बजाय स्थानीय प्रवृत्ति के तौर पर देखा जाना चाहिए।

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
Shigella Bacteria Outbreak: कोरोना के बाद शिगेला बना आफत‚ आखिर क्या है ये और इससे कैसे बचें‚ जानिए सबकुछ

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com