'मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा...'; AAP के मंत्री गौतम के कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ, BJP का आरोप

BJP Target on AAP Minister: बीजेपी ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ का आरोप लगाया है। शपथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी हमलावर हो गई है।
'मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा...'; AAP के मंत्री गौतम के कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ, BJP का आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ का आरोप लगाया है और कहा कि उनके कार्यक्रम में लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि राजेंद्र पाल गौतम के कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कभी पूजा नहीं करने की भी शपथ दिलाई।

हिंदू देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने की शपथ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और लोग हिंदू देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने की शपथ लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा ना करने की भी शपथ दिलाई गई। इस वीडियो को बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया है और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है।

वीडियो 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का

वीडियो 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर कहा था, 'चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आज 'मिशन जय भीम' के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ० अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!'

AAP का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब: आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'एक बार फिर AAP का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब। अरविंद केजरीवाल के मंत्री लोगों से शपथ दिलवा रहे हैं कि मैं किसी ब्रह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानूंगा! तो फिर चुनाव के दौरान मंदिरों में क्या दर्शाने के लिए जाते हो? क्या हिंदू धर्म इतना चुभता है AAP की आंखों में? इतनी नफरत क्यों?'

जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग क्यों : कपिल मिश्रा

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को और हिंदू देवी देवताओं को गाली दे रहे हैं और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी मुफ्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है।'

'मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा...'; AAP के मंत्री गौतम के कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ, BJP का आरोप
RSS Chief Speech: जनसंख्या नीति से लेकर जातिवाद पर चोट तक..., जानें विजयदशमी पर RSS प्रमुख के भाषण की मुख्य बातें

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com