NDMC Meeting: जनता से जुड़े सवाल किए तो फिर मिटिंग छोड़ भागे केजरीवाल; देखें VIDEO

NDMC Meeting in Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आरोप नहीं सुन सके तो मीटिंग छोड़कर निकल गए बाहर। दिल्ली सीएम का इस तरह मीटिंग छोड़कर भागने का यह पहला मामला नहीं है।
NDMC Meeting: जनता से जुड़े सवाल किए तो फिर मिटिंग छोड़ भागे केजरीवाल; देखें VIDEO

NDMC Meeting in Delhi: भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को समाप्त करने की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई। लेकिन आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन पार्टियों के साथ मिल गए, जिनके खिलाफ उन्होंने बिगुल फूंका था।

इतना ही नहीं, दिल्ली जब डूब रही थी, जब दिल्ली की जनता के साथ उन्हें खड़े होना था तब वह बेंगलुरु चले गए, विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए।

अरविंद केजरीवाल जब बैठक में होते हैं और कोई उनसे जनता से जुड़ा सवाल पूछता है तो वे भाग खड़े होते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका।

इस बार दिल्ली डूबी और इसको लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि आप फ्लड कंट्रोल अपेक्स कमेटी के चेयरमैन हैं और जून तक इसकी एक बैठक क्यों नहीं हुई, तो इस पर कोई उत्तर देने के बजाय अरविंद केजरीवाल मीटिंग छोड़कर भागने लगे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Since Independenc पर यहां देखें Video...

जानें किन सवालों पर भागे खड़े हुए केजरीवाल

26 जुलाई को एनडीएमसी काउंसिल मीटिंग हो रही थी। दिल्ली का मुख्यमंत्री एनडीएमसी का पदेन सदस्य होता है। सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल किए तो वे मीटिंग छोड़कर चले गए।

कुलजीत सिंह चहल ने सोशल मीडिया पर कहा कि NDMC काउंसिल की मीटिंग पहली बार केजरीवाल के जनता से जुड़े मुद्दों से भागने के कारण स्थगित हुई।

जब केजरीवाल जी से पूछा की जिस FLOOD CONTROL APEX COMMITTEE के आप चेयरमैन हैं, उसकी जून महीने तक एक भी मीटिंग क्यों नहीं की। अगर काम किया होता तो दिल्ली नहीं डूबती।

केजरीवाल ने अपने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए, उनके हॉस्टल में आवास के लिए उनकी शिक्षा के लिए, बच्चियों के स्कूलों में कोई विकास क्यों नहीं?

NDMC और दिल्ली उनके भ्रष्टाचार और पोलिटिकल टूरिज्म के कारण डूबती रही। केजरीवाल चोरों के साथ गठबंधन में घूमते रहे। केजरीवाल का दिल्ली मॉडल फेल है। चहल के सवालों का जवाब देने के बजाय केजरीवाल मीटिंग छोड़कर चले गए।

पहले कब-कब मीटिंग छोड़कर भागे केजरीवाल

कुलजीत चहल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मई 2023 में भी केजरीवाल एनडीएमसी काउंसिल की बैठक से उठकर चले गए थे। अपने आवास पर 45 करोड़ खर्च और बिजली के बिल पर सवाल पूछा गया तो वे मीटिंग छोड़कर चले गए।

इससे पहले सिंतबर 2022 में एनडीएमसी की बैठक से अरविंद केजरीवाल चले गए थे। उनसे जब कुलजीत चहल ने कुछ सवाल पूछे तो वे मीटिंग छोड़कर भाग गए। चहल ने उनसे RTI के खुलासे को लेकर सवाल पूछा था।

जुलाई 2022 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था जब उनसे दिल्ली में जल संकट पर सवाल पूछा गया तो वे मीटिंग छोड़कर चले गए।

मीटिंग से भागने के अरविंद केजरीवाल के वीडियो सोशल मीडिया प़र वायरल हो रहे हैं। कोई उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री तो कोई भगोड़ा करार दे रहा है। लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं। उन्हें भ्रष्टाचारियों की चिंता करने से फुर्सत नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com