न्यूज – दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है, नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि देश में जब चुनाव होते है तो अक्सर एक पार्टी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर एक दूसरे पर हमला बोलते है, भारत की राजनिति में ऐसे-ऐसे नेता बैठे है जो अपने बयानबाजी के लिए ज्यादा प्रमुख है।
उन्हें कई बार कोर्ट या चुनाव आयोग के नोटिस का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही दिल्ली के चुनाव में आम आदमी के बागी विधायकक, अब भाजपा में शामिल नेता कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। कपिल मिश्रा को शाहीन बाग के प्रदर्शन को 'मिनी पाकिस्तान' वाले उनके विवादास्पद ट्वीट को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल कपिल मिश्रा को यह नोटिस ऐसे समय में जारी हुआ, जब चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। कपिल मिश्रा ने दो ट्विट किए थे जिनमें एक ट्विट में उन्होंने मिनी पाकिस्तान का प्रयोग किया था, दूसरे में दिल्ली की सड़को पर 8 फरवरी को हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान का प्रयोग किया था।
नोटिस में कपिल मिश्रा से उनके द्दवार किए गए ट्विट को लेकर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा किए गए ट्विट आदर्श आचांर सहिंता का उल्लंधन करते है। और यह एक दंडनीय अपराध है। नोटिस में यह कहा गया कि कारण बताओ कि आपके खिलाफ क्यो न कार्रवाई कि जाए। परंतु इसके बाद एक ट्विट उन्होंने सुबह किया कि सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिंग हूं।